राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज, 5 नवंबर 2025 से नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट – सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। उम्मीदवार आज दोपहर 3 बजे से आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण प्रक्रिया 25 नवंबर 2025 रात 11:55 बजे तक चलेगी। वहीं, परीक्षा का आयोजन 26 और 27 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।

NEET SS 2025: पात्रता मानदंड

आवेदक के पास मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर चिकित्सा डिग्री (MD, MS, DNB) या प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इसके अलावा विदेशी नागरिक और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी डिग्री उनके देश की संबंधित मेडिकल अथॉरिटी द्वारा मान्यता प्राप्त हो। जो उम्मीदवार पहले से किसी DM/MCh/DrNB कोर्स में दाखिला ले चुके हैं, वे इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर “Exams” टैब पर क्लिक करें और “NEET SS” चुनें।

स्टेप 3. “NEET SS 2025 Application Link” पर क्लिक करें।

स्टेप 4. आवश्यक विवरण भरकर खुद को रजिस्टर करें।

स्टेप 5. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 6. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 7. आवेदन जमा करें और भविष्य के लिए उसकी प्रिंट कॉपी निकाल लें।

NEET SS 2025 के तहत प्रवेश

यह परीक्षा देशभर में सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है, जिनमें सभी DM/MCh कोर्स (सरकारी, निजी, विश्वविद्यालय एवं डीम्ड विश्वविद्यालय), आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन्स में संचालित कोर्स शामिल हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू: 5 नवंबर 2025 (3 PM)

अंतिम तिथि: 25 नवंबर 2025 (11:55 PM)

परीक्षा तिथि: 26 और 27 दिसंबर 2025

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Direct Link to Register for NEET SS 2025