एनटीए नीट का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आंसरी की जारी करने जा रही है। आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अंदाजा लगा पाएंगे कि उनके कितने सवाल सही थे और कितने गलत। इससे वह यह भी अंदाजा लगा पाएंगे कि उनके कितने नंबर आ सकते हैं। रिजल्‍ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा। जबकि सभी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश NEET 2020 के माध्यम से होता है, MBBS और BDS काउंसलिंग एक साथ और आयुष पाठ्यक्रम के लिए अलग से आयोजित की जाती है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) NEET 2020 आधिकारिक उत्तर कुंजी एक सप्ताह के भीतर जारी होने की उम्मीद है। NTA परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्रों के सभी कोड के लिए NEET 2020 आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी करेगा। NEET में कम से कम 50 पर्सेंटाइल स्कोर करने वालों को पास माना जाएगा, हालांकि मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।

Live Blog

NTA NEET Result 2020 Live Updates: 

14:06 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam Live Updates: बढ़ सकता है इस साल कट-ऑफ

टीचर्स और स्‍पेशलिस्‍ट्स का मानना है कि इस साल कट ऑफ स्‍कोर और अधिक बढ़ सकता है क्‍योंकि पेपर बीते सालों की अपेक्षा आसान था।

14:06 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam Live Updates: बढ़ सकता है इस साल कट-ऑफ

टीचर्स और स्‍पेशलिस्‍ट्स का मानना है कि इस साल कट ऑफ स्‍कोर और अधिक बढ़ सकता है क्‍योंकि पेपर बीते सालों की अपेक्षा आसान था।

13:31 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam: NEET 2020 की आंसर की जल्‍द

NTA NEET 2020 परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी एक सप्ताह के भीतर घोषित कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, NEET परीक्षा के रिजल्‍ट सितंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी हो सकते हैं। हालाँकि, जब तक NTA सभी OMR शीट को प्रोसेस नहीं कर लेता, तब तक इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

13:02 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam Live Updates: कई राज्‍यों ने दी थी मुफ्त यात्रा की सुविधा

ओडिशा ने परीक्षा के लिए लंबी दूरी की यात्रा करने वाले उम्मीदवारों के लिए मुफ्त परिवहन और आवास की घोषणा की थी। NEET परीक्षा में बैठने के लिए यात्रा करने वाले छात्रों को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश ने भी सहायता दी थी। मुंबई में, रेलवे उम्मीदवारों और उनके माता-पिता के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई तथा बिहार में भी विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया।

12:31 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam Live Updates: इतने छात्र हुए परीक्षा में शामिल

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि "एनटीए ने मुझे सूचित किया कि #NEET परीक्षा में लगभग 85-90% छात्र उपस्थित हुए हैं। मैं सभी मुख्यमंत्रियों और NTA महानिदेशक को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने छात्रों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए उचित व्यवस्था की। NEET में भाग लेने से युवाओं के तप और धैर्य को दर्शाता है।"

11:38 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020: एक सप्‍ताह में जारी होगी आंसर की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) NEET 2020 आधिकारिक उत्तर कुंजी एक सप्ताह के भीतर जारी होने की उम्मीद है। NTA परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्रों के सभी कोड के लिए NEET 2020 आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी करेगा।

11:03 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam Live Updates: कुछ छात्रों को रही समस्‍या

रोहिणी की रहने वाली वनिका चौरसिया ने कहा, "ऑनलाइन परीक्षा एक पेन और पेपर-आधारित टेस्ट से बेहतर विकल्प होता लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। परीक्षा में अधिक देरी से साल भर का नुकसान होता।" युवराज कुमार के लिए, सार्वजनिक परिवहन बड़ी चिंता रही।

10:40 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam Live Updates: इतने छात्र हुए परीक्षा में शामिल

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि "एनटीए ने मुझे सूचित किया कि #NEET परीक्षा में लगभग 85-90% छात्र उपस्थित हुए हैं। मैं सभी मुख्यमंत्रियों और NTA महानिदेशक को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने छात्रों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए उचित व्यवस्था की। NEET में भाग लेने से युवाओं के तप और धैर्य को दर्शाता है।"

10:15 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020: MBBS और BDS के लिए काउंसलिंग

रिजल्‍ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा। जबकि सभी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश NEET 2020 के माध्यम से होता है, MBBS और BDS काउंसलिंग एक साथ और आयुष पाठ्यक्रम के लिए अलग से आयोजित की जाती है।

09:35 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam: एक सप्‍ताह में जारी होगी आंसर की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) NEET 2020 आधिकारिक उत्तर कुंजी एक सप्ताह के भीतर जारी होने की उम्मीद है। NTA परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्रों के सभी कोड के लिए NEET 2020 आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी करेगा।

09:07 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam Live Updates: लखनऊ में इतने छात्रों ने दी परीक्षा

NEET 2020 पर हालिया रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ परीक्षा केंद्रों के लिए लगभग 87.7% उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। परीक्षा कल 13 सितंबर को देशभर में आयोजित की गई थी।

08:45 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam: ऐसा था बॉयोलॉजी का पेपर

NEET 2020 के उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया के अनुसार, छात्रों को बॉयोलोजी का पेपर अन्य विषयों की तुलना में थोड़ा आसान लगा। NEET 2020 बायोलॉजी के कुछ प्रश्न हालांकि कठिन भी थे। सब्‍जेक्‍ट टीचर्स के अनुसार बॉयोलॉजी के 53.33% प्रश्न आसान थे और बाकी मॉडरेट थे।

08:22 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam Live Updates: NEET उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट, ntaneet.nic.in पर जाना होगा। होम पेज पर उम्मीदवार के लॉग-इन करना होगा। इसके बाद मान्य NEET आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। स्क्रीन पर उत्तर कुंजी देखने के लिए एक टैब दिखाई देगा। प्रदर्शित उत्तर कुंजी की चेक करें और इसे डाउनलोड करें। उत्तरों का मिलान करने के लिए ओएमआर शीट का उपयोग करें

07:54 (IST)19 Sep 2020
NEET 2020 Exam Live Updates: उत्तर कुंजी का फायदा

NEET UG उत्तर कुंजी प्रवेश परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों और छात्र द्वारा दिए गए उत्तर का अंदाजा लगाने के लिए कारगर साबित होती है। उत्तर कुंजी का उपयोग परिणाम की घोषणा से पहले संभावित स्कोर की गणना करने के लिए किया जा सकता है।

07:33 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam Live Updates: 1.60 लाख स्टूडेंट्स ने नहीं दिया एग्जाम

मेडिकल काॅलेजाें में दाखिले के लिए रविवार काे हुई राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में करीब 90% उम्मीदवार शामिल हुए। यानी कुल 15.97 लाख उम्मीदवाराें में से करीब 14.37 लाख छात्राें ने परीक्षा दी और करीब 1.60 लाख छात्र अनुपस्थित रहे।

07:10 (IST)19 Sep 2020
NEET 2020 Exam Live Updates: कोरोना के कारण इतने सेंटर्स पर हुए एग्जाम

काेराेना महामारी के कारण ये परीक्षा देशभर के 3843 केंद्राें पर कराई गई। पिछले साल 2,546 केंद्र ही बनाए गए थे। परीक्षा में साेशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सुरक्षा मानकाें के कारण कुछ छात्राें का परीक्षा केंद्र बदला गया था। परीक्षा 2 बजे से थी, जिसके लिए छात्राें काे 11 बजे से ही केंद्र पर बुलाया गया और 1:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई।

06:51 (IST)19 Sep 2020
NEET 2020 Exam Live Updates: उत्तर कुंजी का फायदा

NTA NEET 2020 की परीक्षा अब खत्म हो चुकी है। छात्रों एग्जाम हॉल से बाहर निकल चुके हैं। लेकिन एक ट्विटर यूजर ने नीट एग्जाम के दौरान कोविड-19 के लिए बरती गई सावधानी पर सवाल उठाया है। ट्विटर यूजर ने एक पोस्ट में बिना फेस मास्क लगाए दिख रही लड़की की फोटो शेयर की है, जिसे आज नीट एग्जाम के दौरान की बताया है।

06:39 (IST)19 Sep 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: महाराष्‍ट्र सरकार ने खत्‍म किया 70:30 फॉर्मूला

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 70:30 क्षेत्र-वार सूत्र की शुरुआत की थी। सूत्र के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में 70 फीसदी स्थानीय और बाकी राज्यों के लिए 30 फीसदी आरक्षण था। सरकार ने अब यह फॉर्मूला खत्‍म कर दिया।

23:21 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam: ऐसा था केमेस्‍ट्री का पेपर

NEET 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले कई उम्मीदवारों ने ज्यादातर भौतिकी और जीव विज्ञान के पेपर को कठिन बताया। रसायन विज्ञान के लिए NEET 2020 का प्रश्न पत्र मध्यम स्तर का रहा है। पेपर के 60% सवाल आसान थे और बाकी मध्यम स्‍तर के थे।

22:56 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: बगैर समस्‍या के हुईं परीक्षा

मुरादाबाद से यहां दिलशाद गार्डन स्थित अपने परीक्षा केंद्र में आए मोहम्मद ओवैस ने कहा कि उनका रिपोर्टिंग टाइम सुबह 11 बजे था। उन्होंने कहा, "मैं मुरादाबाद से सुबह 5 बजे रवाना हुआ। यह जोखिम भरा नहीं है अगर हर कोई सभी सावधानियों का पालन करता है। समस्या तब पैदा होती है जब लोग लापरवाही करते हैं। केंद्रों पर कोई भीड़ नहीं थी क्योंकि सभी ने स्लॉट निर्दिष्ट किए थे।"

22:36 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: ये हैं मिनिमम मार्क्‍स

NEET में कम से कम 50 पर्सेंटाइल स्कोर करने वालों को पास माना जाएगा, हालांकि मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। जेईई की तरह ही, NEET के लिए भी रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

22:13 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam Live Updates: NEET उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट, ntaneet.nic.in पर जाना होगा। होम पेज पर उम्मीदवार के लॉगिन करना होगा। इसके बाद मान्य NEET आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। स्क्रीन पर उत्तर कुंजी देखने के लिए एक टैब दिखाई देगा। प्रदर्शित उत्तर कुंजी की चेक करें और इसे डाउनलोड करें। उत्तरों का मिलान करने के लिए ओएमआर शीट का उपयोग करें

21:52 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: आयोग ने अदालत को दिया था ये आश्‍वासन

याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा था कि अदालत को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि परीक्षा पर्याप्त सावधानी के साथ आयोजित की जाएगी। आयोग ने अदालत को बताया है कि एग्‍जाम सेंटर्स की गिनती दोगुनी कर दी गई है तथा अन्‍य जरूरी सावधानियों के साथ ही परीक्षा होगी।

20:19 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: कुछ छात्रों को रही समस्‍या

रोहिणी की रहने वाली वनिका चौरसिया ने कहा, "ऑनलाइन परीक्षा एक पेन और पेपर-आधारित टेस्ट से बेहतर विकल्प होता लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। परीक्षा में अधिक देरी से साल भर का नुकसान होता।" युवराज कुमार के लिए, सार्वजनिक परिवहन बड़ी चिंता रही।

19:42 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: बगैर समस्‍या के हुईं परीक्षा

मुरादाबाद से यहां दिलशाद गार्डन स्थित अपने परीक्षा केंद्र में आए मोहम्मद ओवैस ने कहा कि उनका रिपोर्टिंग टाइम सुबह 11 बजे था। उन्होंने कहा, "मैं मुरादाबाद से सुबह 5 बजे रवाना हुआ। यह जोखिम भरा नहीं है अगर हर कोई सभी सावधानियों का पालन करता है। समस्या तब पैदा होती है जब लोग लापरवाही करते हैं। केंद्रों पर कोई भीड़ नहीं थी क्योंकि सभी ने स्लॉट निर्दिष्ट किए थे।"

19:05 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: NEET 2020 कट-ऑफ स्‍कोर

प्रवेश के लिए NEET 2020 कट-ऑफ अंतिम रैंक है जिस पर उम्मीदवार को किसी विशेष मेडिकल / डेंटल कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। कई कारकों के आधार पर हर साल कट-ऑफ में बदलाव होता है। रिजल्‍ट के साथ NEET 2020 कट-ऑफ घोषित किया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवार संदर्भ के लिए शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेजों के पिछले वर्ष के एनईईटी कट-ऑफ की जांच कर सकते हैं।

18:34 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: समय पर करना होगा कॉलेज में रिपोर्ट

जिन उम्मीदवारों को सीट मिलेगी उन्हें निर्धारित तिथि और समय से पहले आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। सत्यापन के लिए उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज भी कॉलेज में ले जाने होंगे।

18:11 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam Live Updates: NEET उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट, ntaneet.nic.in पर जाना होगा। होम पेज पर उम्मीदवार के लॉगिन करना होगा। इसके बाद मान्य NEET आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। स्क्रीन पर उत्तर कुंजी देखने के लिए एक टैब दिखाई देगा। प्रदर्शित उत्तर कुंजी की चेक करें और इसे डाउनलोड करें। उत्तरों का मिलान करने के लिए ओएमआर शीट का उपयोग करें

14:14 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: कैसे होगा सीट अलॉटमेंट

भरे गए विकल्पों के आधार पर, उपलब्ध सीटें, NEET रैंक, आरक्षण मानदंड और अन्य कारक, सीट आवंटन सूची काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के बाद जारी की जाएगी। सभी कारकों को ध्‍यान में रखकर ही सीट अलॉट की जाएगी।

13:45 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: करनी होगी च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग

रजिस्‍ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को उन कॉलेजों और सिलेबस को सेलेक्‍ट करने का मौका दिया जाएगा जिनमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। उम्मीदवारों को उनके द्वारा चिह्नित प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।

13:17 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: फीस जमा करने पर ही पूरा होगा रजिस्‍ट्रेशन

रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को एक रजिस्‍ट्रेशन और ट्यूशन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य कैटेगरी के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुल्क रु 1000, जबकि SC/ST/OBC के लिए यह रु 500 निर्धाारित है।

12:51 (IST)18 Sep 2020
NEET 2020 काउंसलिंग के लिए करना होगा रजिस्‍ट्रेशन

NEET क्‍वालिफाइड उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर खुद को रजिस्‍टर करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के दौरान, उम्‍मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्‍ट, कॉन्‍टैक्‍ट डीटेल्‍स और अन्य पूछे गए विवरण भरने होंगे।

12:21 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: सुप्रीम कोर्ट ने माना एग्‍जाम को जरूरी

शीर्ष अदालत के फैसले के बाद NTA परीक्षाओं का रास्ता साफ हो गया था। याचिका में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सितंबर में प्रस्तावित जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी। NEET परीक्षा 13 सितंबर को हो चुकी है और अब जल्‍द ही एग्‍जाम की आंसर की जारी होने वाली है।

11:57 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: जजों की बेंच ने कही थी ये बात

जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि कोविड-19 के दौर में भी जिंदगी चलती रहेगी। कोर्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के फैसले में दखल देकर स्टूडेंट्स का करियर खतरे में नहीं डालना चाहती। कोर्ट के आदेश के बाद ही परीक्षा संभव हो पाई है।

11:33 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: आयोग ने अदालत को दिया था ये आश्‍वासन

याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा था कि अदालत को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि परीक्षा पर्याप्त सावधानी के साथ आयोजित की जाएगी। आयोग ने अदालत को बताया है कि एग्‍जाम सेंटर्स की गिनती दोगुनी कर दी गई है तथा अन्‍य जरूरी सावधानियों के साथ ही परीक्षा होगी।

11:10 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: ये हैं मिनिमम मार्क्‍स

NEET में कम से कम 50 पर्सेंटाइल स्कोर करने वालों को पास माना जाएगा, हालांकि मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। जेईई की तरह ही, NEET के लिए भी रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

10:40 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: महाराष्‍ट्र सरकार ने खत्‍म किया 70:30 फॉर्मूला

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 70:30 क्षेत्र-वार सूत्र की शुरुआत की थी। सूत्र के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में 70 फीसदी स्थानीय और बाकी राज्यों के लिए 30 फीसदी आरक्षण था। सरकार ने अब यह फॉर्मूला खत्‍म कर दिया

10:13 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: कुछ छात्रों को रही समस्‍या

रोहिणी की रहने वाली वनिका चौरसिया ने कहा, "ऑनलाइन परीक्षा एक पेन और पेपर-आधारित टेस्ट से बेहतर विकल्प होता लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। परीक्षा में अधिक देरी से साल भर का नुकसान होता।" युवराज कुमार के लिए, सार्वजनिक परिवहन बड़ी चिंता रही।

09:48 (IST)18 Sep 2020
NTA NEET Result 2020: बगैर समस्‍या के हुईं परीक्षा

मुरादाबाद से यहां दिलशाद गार्डन स्थित अपने परीक्षा केंद्र में आए मोहम्मद ओवैस ने कहा कि उनका रिपोर्टिंग टाइम सुबह 11 बजे था। उन्होंने कहा, "मैं मुरादाबाद से सुबह 5 बजे रवाना हुआ। यह जोखिम भरा नहीं है अगर हर कोई सभी सावधानियों का पालन करता है। समस्या तब पैदा होती है जब लोग लापरवाही करते हैं। केंद्रों पर कोई भीड़ नहीं थी क्योंकि सभी ने स्लॉट निर्दिष्ट किए थे।"

17:48 (IST)17 Sep 2020
NTA NEET 2020 Exam Live Updates: उत्तर कुंजी का उपयोग करके स्कोर कैसे निकालें?

उम्मीदवारों को आधिकारिक उत्तर कुंजी और उनकी ओएमआर शीट को मिलान करने के लिए, सही और गलत विकल्प को टिक करना होगा। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परीक्षा के दिन उन्हें प्राप्त प्रश्न पत्र का कोड उत्तर कुंजी में दिए गए से मेल खाता है।