natboard.edu.in, NEET PG 2025 Result Declared: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि खबर लिखे जाने के वक्त वेबसाइट हैवी लोड के चलते काफी स्लो चल रही है। ऐसे में उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह थोड़ा धैर्य रखें और कुछ समय बाद अपना परिणाम चेक करें।
29 अगस्त से स्कोरकार्ड करें डाउनलोड
इस साल नीट पीजी परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 2.42 लाख कैंडिडेट उपस्थित हुए थे। यह परीक्षा 301 शहरों में करीब 1052 सेंटर्स पर आयोजित हुई थी। परीक्षा सीबीटी मोड में सिर्फ एक ही शिफ्ट में संपन्न हुई थी। NBEMS ने नीट पीजी रिजल्ट तो जारी कर दिया है, लेकिन अभी स्कोरकार्ड उपलब्ध नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवार 29 अगस्त से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। स्कोरकार्ड 6 महीने के लिए उपलब्ध रहेगा।
कैसे चेक करें नीट पीजी रिजल्ट?
नीट पीजी परीक्षा परिणाम तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट करें।
यहां वेबसाइट के होम पेज Public Notice सेक्शन में NEET PG Result 2025 Declared लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी। इस फाइल में एक लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट का डायरेक्ट पेज ओपन होगा। यहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
NEET PG 2025 Result: कटऑफ मार्क्स
श्रेणी | कटऑफ | मार्क्स (800 में से) |
जनरल EWS | 50वां पर्सेंटाइल | 275 |
जनरल PWD’s | 45वां पर्सेंटाइल | 255 |
एससी/एसटी श्रेणी | 40वां पर्सेंटाइल | 235 |
परीक्षा पास करने के बाद आगे की प्रक्रिया
नीट पीजी परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जिन छात्रों ने आवश्यक कटऑफ के साथ अपनी NEET PG परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र हैं। उम्मीदवारों को सीट आवंटन दौर के लिए आवेदन करना होगा। उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।