NEET PG provisional allotment result 2024 out at mcc.nic.in: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अखिल भारतीय कोटा (AIQ) NEET PG काउंसलिंग 2024 के लिए पहले दौर के प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। इस प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपने अलॉटमेंट परिणाम की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही एमसीसी ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि वह NEET PG प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट में किसी भी तरह की विसंगति पाते हैं तो mccresultquery@gmail.com ईमेल आईडी पर 20 नवंबर की दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं।
NEET PG provisional allotment result 2024: इस समय के बाद फाइनल होगा प्रोविजनल अलॉटमेंट
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से कहा गया है कि कमेटी की तरफ से जारी समय सीमा समाप्त होने के बाद जारी किए गए प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट को ही फाइनल रिजल्ट माना जाएगा। इसके साथ ही कमेटी ने यह भी कहा है कि यह प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट सांकेतिक प्रकृति का है, जिसमें बदलाव किया जा सकता है।
Direct Link for NEET PG Provisional Allotment Result 2024, Click Here
NEET PG provisional allotment result 2024: उम्मीदवारों को यहां करना होगा संपर्क
प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद जिन अभ्यर्थियों को सीट अलॉट हुई है वह फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद प्रवेश के लिए आवंटित संस्थान या कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें MCC वेबसाइट से अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड करना होगा।
NEET PG provisional allotment result 2024: कैसे चेक करें रिजल्ट ?
नीट प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 को देखने की स्टेप बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद PG काउंसलिंग पेज पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नए पेज पर खुले ‘करंट इवेंट्स’ के तहत ‘PG काउंसलिंग 2024 के प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट राउंड 1’ शीर्षक वाले लिंक को खोलें।
स्टेप 4. स्क्रीन पर खुले PDF को ओपन करें और रोल नंबर का उपयोग करके अपने प्रोविजनल अलॉटमेंट स्टेटस की जांच करें।
स्टेप 5. इस रिजल्ट की जांच करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
NEET PG provisional allotment result 2024: जरूरी दिशा निर्देश
नीट प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद जिन अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, उन्हें 21 से 27 नवंबर के बीच आवंटित किए गए कॉलेज या संस्थान में जाकर रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग की सूचना देनी होगी।