NEET PG exam city list at natboard.edu.in: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) 2024 के लिए परीक्षा शहरों की सूची जारी कर दी है। एनबीईएमबीएस ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षण शहर और परीक्षण केंद्र पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड में सूचित किए गए थे। NEET PG 2024 के लिए जो 23 जून को आयोजित होना था वह अब मान्य नहीं है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “एनबीईएमएस और एमओएचएफडब्ल्यू (भारत सरकार) द्वारा उठाए जा रहे अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के कारण यह परीक्षा अब देश भर के 185 परीक्षण शहरों में आयोजित की जाएगी।” जिन उम्मीदवारों को पहले एनईईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, उन्हें अब 19 से 22 जुलाई (रात 11:55 बजे) तक खोली जाने वाली ऑनलाइन विंडो की आधिकारिक वेबसाइट – natboard.edu.in पर फिर से अपना टेस्ट शहर चुनना होगा।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

परीक्षा शहर की सूचना सभी संबंधित उम्मीदवारों को 29 जुलाई को ईमेल के माध्यम से दी जाएगी, जिसके बाद परीक्षा स्थल की सूचना एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी जो 8 अगस्त को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे उस पाली (सुबह या दोपहर) का चुनाव नहीं कर पाएंगे जिसमें उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “दोनों पालियों का समय उचित समय पर अधिसूचित किया जाएगा।” यह पहली बार होगा कि परीक्षा दो बैचों में आयोजित की जाएगी।

एनबीई ने एहतियात के तौर पर परीक्षा आयोजित होने से कुछ घंटे पहले 22 जून को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातकोत्तर (एनईईटी पीजी) स्थगित कर दी थी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है… नई तारीखों की जल्द से जल्द घोषणा की जाएगी।”