मेडिकल काउंसलिंग कमेट (MCC) की ओर से नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 (NEET PG Counselling 2025 Round 2) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 9 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर तुरंत आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आज ही चॉइस फिलिंग लिंक भी बंद कर दिया जाएगा।

आज का जरूरी शेड्यूल (9 दिसंबर 2025)

चॉइस लॉकिंग शुरू: शाम 4 बजे

चॉइस लॉकिंग समाप्त: रात 11:55 बजे

रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन: 9 दिसंबर 2025

NEET PG Round 2 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल

प्रक्रिया तारीख
सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 10 से 11 दिसंबर 2025
Round 2 रिजल्ट Round 2 रिजल्ट 12 दिसंबर 2025
कॉलेज रिपोर्टिंग 13 से 21 दिसंबर 2025
डेटा वेरिफिकेशन 22 से 23 दिसंबर 2025

NEET PG Counselling 2025 Round 2 में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:

स्टेप 1. सबसे पहले mcc.nic.in पर जाएं

स्टेप 2. होमपेज पर NEET PG Counselling 2025 Round 2 लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3. लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें

स्टेप 4. आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें

स्टेप 5. फॉर्म सबमिट करें

स्टेप 6. कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें

स्टेप 7. भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

Round 1 उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना

MCC ने Round 1 के लिए Resignation Facility को फिर से खोल दिया है:

तारीख: 8 से 10 दिसंबर 2025

उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज जाकर सीट खाली करनी होगी

संस्थानों को सभी रिजाइन किए गए मामलों को MCC पोर्टल (intraMCC) पर दर्ज करना अनिवार्य है

ऐसा न करने पर रिजाइन को “Null & Void” माना जाएगा

Jansatta Education Expert Advice

चॉइस लॉकिंग के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा इसलिए समय से पहले सभी विकल्प सावधानीपूर्वक भरें और रिजल्ट आने के तुरंत बाद रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करें।

Direct link to register for NEET PG Counselling 2025 Round 2