मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन और कॉलेज-कोर्स की चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। राउंड 2 के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

NEET PG Counselling 2025 Round 2 का पूरा शेड्यूल

सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को तय समय सीमा में अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

NEET PG Round 2 में लगने वाले जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग के समय निम्नलिखित दस्तावेज साथ ले जाना जरूरी है:

NEET PG एडमिट कार्ड

NEET PG रिजल्ट

MBBS/BDS सभी प्रोफेशनल मार्कशीट

MBBS/BDS डिग्री सर्टिफिकेट

इंटर्नशिप कंप्लीशन सर्टिफिकेट

MCI/NMC रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

जन्मतिथि का प्रमाण पत्र

वैध पहचान पत्र

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

NEET PG Counselling 2025 Round 3 का संभावित शेड्यूल

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

NEET PG 2025 में शामिल सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे काउंसलिंग से जुड़ी हर अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in चेक करते रहें, ताकि किसी जरूरी सूचना से वंचित न रहें।