मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG 2025 काउंसलिंग के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। संशोधित समय-सारणी के अनुसार 50% ऑल इंडिया कोटा सीटों और केंद्रीय एवं डीम्ड विश्वविद्यालयों की 100% सीटों के लिए राउंड 1 की चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू होगी। NEET PG 2025 में क्वालिफाई करने वाले और मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवार mcc.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण, चॉइस फिलिंग और अन्य चरण पूरे कर सकेंगे। MCC ने राउंड 1, 2, 3 और ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड की पूरी टाइमलाइन भी प्रकाशित कर दी है।

NEET PG Counselling 2025: राउंड 1 संशोधित शेड्यूल

राउंड 2 संशोधित शेड्यूल

राउंड 3 संशोधित शेड्यूल

ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड संशोधित शेड्यूल

क्यों हुआ शेड्यूल में बदलाव?

काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्व निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सकी थी, क्योंकि सीट मैट्रिक्स के अनुमोदन और नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की ओर से कुछ आवश्यक स्पष्टीकरण लंबित थे। अब MCC ने संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे उम्मीदवार समयबद्ध और सुचारू तरीके से काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा का ध्यान रखते हुए MCC पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।