NEET PG Counseling 2024 Round 2 registration process starts at mcc.nic.in: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) 2024 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रोसेस को शुरू कर दिया है। संशोधित MCC NEET PG के अनुसार, दूसरे राउंड के लिए काउंसलिंग शेड्यूल 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे समाप्त हो जाएगा।

NEET PG Counseling 2024: पिछले राउंड के विकल्प हो जाएंगे अमान्य

नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट के दूसरे राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यह पता होना चाहिए कि पिछले राउंड में उनके द्वारा सबमिट किए गए विकल्प इस राउंड में आने के बाद अमान्य माने जाएंगे। इसलिए, उम्मीदवारों को दूसरे राउंड के लिए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए अलग से अपने विकल्प भरने होंगे।

NEET PG Counseling 2024: कब खुलेगी ऑप्शन सिलेक्शन विंडो

नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट के दूसरे राउंड में अपना रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रोसेस में शामिल होने वाले उम्मीदवारों द्वारा वरीयता क्रम में विकल्प जमा करने की विंडो 5 दिसंबर को खुलेगी।

NEET PG Counseling 2024: कब होगी सीट आवंटन की घोषणा

उम्मीदवारों के पास नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट के दूसरे राउंड में अपने विकल्प भरने और लॉक करने के लिए पांच दिन की अवधि होगी। इस अवधि के बाद, 12 दिसंबर को NEET PG राउंड 2 सीट आवंटन की घोषणा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, NEET PG राज्य काउंसलिंग के लिए NEET राउंड 2 काउंसलिंग प्रक्रिया उसी दिन शुरू होगी।

NEET PG Counseling 2024: इन तारीखों में होगा उम्मीदवारों का सत्यापन

नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट के दूसरे राउंड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को 13 से 20 दिसंबर के बीच आवंटित कॉलेज में जाना होगा और 21 से 22 दिसंबर के बीच ज्वाइन करने वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन किया जाएगा।

NEET PG Counseling 2024: उम्मीदवारों को राष्ट्रीयता बदलने के लिए मिली थी ये तारीख

हाल ही में काउंसलिंग कमेटी ने अभ्यर्थियों को 1 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक अनुरोध और संबंधित दस्तावेज भेजकर भारतीय से एनआरआई में अपनी राष्ट्रीयता बदलने की अनुमति दी थी।