नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 11 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट की घोषणआ 23 अगस्त, 2024 को कर दी गई थी।
बता दें कि नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। नीट पीजी परिणाम को लेकर जो संभावना जताई जा रही थी उससे पहले रिजल्ट घोषित हो गया है। माना जा रहा था कि रिजल्ट अगस्त के आखिरी हफ्ते में 25 से 31 अगस्त के बीच आएगा, लेकिन एनबीईएमएस ने रिजल्ट पहले जारी कर दिया है।
नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए जनरल और EWS कैटेगिरी के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 50 पर्सेंटाइल लाना जरूरी थी जबकि एससी/एसटी/ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित) उम्मीदवारों के लिए 40 पर्सेंटाइल की योग्यता रखी गई है। गैर आरक्षित और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45 पर्सेंटाइल योग्यता निर्धारित थी।
नीट पीजी का रिजल्ट चेक करने के बाद स्टूडेंट्स यह कर सकते हैं कि वह उस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें। भविष्य में इसकी जरूरत होगी। नीट पीजी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को MD/MS/PG डिप्लोमा कोर्सेस के 2024-25 शैक्षणिक वर्ष में दाखिला मिलेगा।
नीट पीजी परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट रोल नंबर की सहायता से NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर एक पीडीएफ फाइल मिलेगी उसमें रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक होगा।
नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए जनरल और EWS कैटेगिरी के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 50 पर्सेंटाइल लाना जरूरी थी जबकि एससी/एसटी/ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित) उम्मीदवारों के लिए 40 पर्सेंटाइल की योग्यता रखी गई है। गैर आरक्षित और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45 पर्सेंटाइल योग्यता निर्धारित थी।
नीट पीजी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Public Notice सेक्शन में 'Result of NEET-PG 2024 ' लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसमें रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद एक और पीडीएफ खुलेगी। इसमें अपना रोल नंबर या फिर एप्लीकेशन नंबर के जरिए अपना पर्सेंटाइल चेक करें।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी परीक्षा परिणाम 2024 जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने नीट की परीक्षा दी थी वह NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
नीट पीजी परीक्षा परिणाम जल्द जारी होंगे। रिजल्ट को लेकर अपडेट यही है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। नीट पीजी 2024 की अनुमानित कटऑफ इस प्रकार है।
अनारक्षित (UR) उम्मीदवार: 285-295 (50 प्रतिशत),
SC/ST/OBC उम्मीदवार: 250-260 (40 प्रतिशत)
UR-PH: 260-270 (45 प्रतिशत),
SC/ST/OBC-PH: 245-255 (40 प्रतिशत)।
नीट पीजी परिणाम 2024 के जारी होने की ऑफिशियल तारीख तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते में परिणाम कभी भी जारी किए जा सकते हैं। नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित हुई थी।
नीट पीजी रिजल्ट को लेकर एक अधिकारी हमारे सहयोगी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी दी है कि परिणाम इस महीने के आखिर तक जारी कर दिए जाएंगे।
नीट पीजी का परिणाम इस महीने के आखिरी में जारी हो सकता है।
एनबीईएमएस सबसे पहले नीट पीजी परिणाम जारी करेगा, उसके कुछ दिन बाद स्कोरकार्ड वितरित किए जाएँगे। परिणाम वाले दिन, उम्मीदवारों को विभिन्न श्रेणियों के लिए कटऑफ अंकों के साथ-साथ उनके स्कोर भी पता चल जाएँगे। परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद व्यक्तिगत स्कोरकार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
NEET PG 2023 परीक्षा में, विभिन्न श्रेणियों के लिए कटऑफ स्कोर इस प्रकार थे: सामान्य और EWS उम्मीदवारों को 291 अंक चाहिए थे, सामान्य-PwD उम्मीदवारों को 274 अंक चाहिए थे, और SC, ST, OBC उम्मीदवारों (इन समूहों से PwD सहित) को 257 अंक चाहिए थे। ये कटऑफ MD/MS/DNB/डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम अंकों को दर्शाते हैं।
पिछले साल MD/MS/DNB/डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी कट ऑफ की डिटेल इस प्रकार है।
जनरल और EWS: 291 अंक
जनरल-PwD: 274 अंक
SC, ST, OBC (इन श्रेणियों से संबंधित PwD सहित): 257 अंक।
NBEMS परिणामों के साथ उम्मीदवारों के अंक और कट-ऑफ की घोषणा करेगा। परिणामों की घोषणा के कुछ दिनों बाद व्यक्तिगत स्कोरकार्ड साझा किए जाएंगे।
नीट पीजी रिजल्ट 2024 घोषित होने के बाद उम्मीदवार इनआधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
natboard.edu.in
nbe.edu.in
पिछले साल के ट्रेंड पर नजर डालें तो 2023 में एग्जाम के 9 दिन के अंदर परिणाम घोषित हो गया था। पिछले साल 5 मार्च को नीट पीजी परीक्षा आयोजित की गई थी और 14 मार्च को रिजल्ट जारी हो गया था।
नीट पीजी परीक्षा 31 राज्यों के 170 शहरों के 416 सेंटर्स पर दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी।
नीट पीजी परिणाम 2024 को ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा, जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
नीट पीजी रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Jansatta.com/Education पर भी इस रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध होगा।
नीट पीजी 2024 जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपने परिणामों की जांच कर सकते हैं।
नीट पीजी 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
इस साल नीट पीजी 2024 परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों की संख्या 2 लाख से ज्यादा है।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त, 2024 को किया था।
नीट पीजी रिजल्ट 2024 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज अगस्त के आखिरी सप्ताह में परिणामों की घोषणा कर सकता है।
