NEET PG Exam Date: नीट पीजी परीक्षा की नई तारीखों का इंतजार उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक परीक्षा की तारीखें जारी कर दी जाएंगी। सूत्रों की माने तो अगस्त मीडिल तक नीट पीजी की परीक्षा हो सकती है।

दरअसल, नीट पीजी परीक्षा का आयोजन कराए जाने के 12 घंटे से कम समय पहले ही रद्द कर दिया गया था। एनबीई ने 22 जून को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातकोत्तर (एनईईटी पीजी) रद्द कर दी थी। अब परीक्षा अगस्त में आयोजित की जा सकती है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 2 जुलाई को हमारे सहयोगी एक्सप्रेस को बताया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (एनईईटी पीजी) 2024 के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा की नई परीक्षा तिथि इस सप्ताह जारी की जाएगी।

केंद्र के साथ शेयर किया गया प्लान

एनबीई सूत्रों के अनुसार, नीट पेपर परीक्षा को लेकर एक प्लानिंग केंद्र के साथ शेयर की गई है। एनबीई उस पर मंजूरी का इंतजार कर रहा है। सूत्र ने बताया “एनईईटी पीजी जैसी बड़ी परीक्षा आयोजित करते समय हमें लॉजिस्टिक्स का काफी ध्यान रखना होगा। इसलिए हम चर्चा किए बिना और टीसीएस (हमारे लॉजिस्टिक्स पार्टनर) व सरकार से हरी झंडी मिले बिना परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं कर सकते।” एनबीई ने परीक्षा आयोजित होने से 12 घंटे से भी कम समय पहले 22 जून को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (एनईईटी पीजी) पोस्टपोन कर दी। अब परीक्षा अगस्त में आयोजित की जा सकती है।

पहले की एक रिपोर्ट में NBE ने Indianexpress.com को बताया था कि “पेपर लीक या ऐसे किसी अन्य प्रकार के मुद्दे की कोई रिपोर्ट नहीं थी।” एनबीई के अनुसार, परीक्षा रद्द कर दी गई क्योंकि “मंत्रालय परीक्षा प्रक्रिया की मजबूती की जांच करना चाहता था और हम यह चाहते थे कि इस प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी ना हो।” एनबीई प्रमुख ने आगे बताया कि मंत्रालय यह सुनिश्चित करना चाहता था कि शरारती तत्व ऐसे समय में छात्रों की कमजोरी का फायदा न उठाएं जब एनटीए परीक्षा रद्द होने से भारतीय छात्र डरे हुए हैं।