मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही आधिकारिक MCC वेबसाइट – mcc.nic.in पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) 2024 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल अपलोड करेगी। NEET PG काउंसलिंग शेड्यूल रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से शुरू होगा और पहली लिस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 26 सितंबर को समाप्त होगा, जिसकी शुल्क भुगतान विंडो दोपहर 3 बजे बंद हो जाएगी।

NEET PG 2024 counselling schedule: चॉइस फिलिंग विंडो

चॉइस फिलिंग विंडो 23 सितंबर से 26 सितंबर तक ओपन रहेगी और चॉइस लॉकिंग 26 सितंबर की शाम 4 बजे से शुरू होकर उसी दिन रात 11:55 बजे तक चलेगी।

NEET PG 2024 counselling schedule: सीट आवंटन

सीट आवंटन की प्रक्रिया 27 से 29 सितंबर के बीच होगी। पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट का रिजल्ट 30 सितंबर को जारी होगा। पहली लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों की रिपोर्टिंग 1 से 8 अक्टूबर के बीच की जाएगी।

NEET PG 2024 counselling schedule: सेकंड राउंड का काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन

राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अक्टूबर से शुरू होगा और 21 अक्टूबर को समाप्त होगा। दूसरे राउंड का परिणाम 24 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। इसके बाद, इन छात्रों के लिए रिपोर्टिंग 25 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच की जाएगी।

NEET PG 2024 counselling schedule: तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन

राउंड 3 के रजिस्ट्रेशन 7 से 12 नवंबर के बीच किए जाएंगे और परिणाम 16 नवंबर को जारी किया जाएगा। इसके बाद, स्ट्रे वेकेशन राउंड का पंजीकरण 28 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच किया जाएगा, जिसके लिए परिणाम 5 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।

NEET PG 2024 counselling schedule: कब आयोजित हुई थी परीक्षा ?

इस साल, NEET PG रविवार, 11 अगस्त को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक था, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित की गई।

NEET PG 2024 counselling schedule: इतने छात्रों ने दी परीक्षा

नीट पीजी परीक्षा 2024 की पहली शिफ्ट में 1,14,276 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 1,07,959 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 6,317 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी शिफ्ट में 1,14,264 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 1,08,177 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 6,087 छात्र अनुपस्थित रहे।

NEET PG 2024 counselling schedule: कब हुआ था परिणाम जारी ?

एनबीईएमएस ने 23 अगस्त को नीट पीजी का रिजल्ट जारी किया, जो आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध है। शेड्यूल अभी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाना बाकी है।