मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी 2024 काउंसलिंग तीसरे राउंड के शेड्यूल में संशोधन किया है। एमसीसी की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, NEET PG फाइनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट 18 जनवरी, 2025 को जारी की जाएगी और तीसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग विंडो की डेडलाइन 16 जनवरी सुबह 8 बजे तक बढ़ा दी गई है।
NEET PG 2024: एमसीसी ने क्यों आगे बढ़ाई तारीखें ?
परसेंटाइल कट-ऑफ में कमी के बाद, MCC ने NEET PG 2024 काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए संशोधित तारीखों की घोषणा की है।
NEET PG 2024: क्या हैं महत्वपूर्ण तारीखें ?
NEET PG 2024 काउंसलिंग तीसरे राउंड के लिए एमसीसी ने चॉइस लॉकिंग की सुविधा 15 जनवरी से सुबह 8 बजे से 16 जनवरी को सुबह 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी, सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 16 जनवरी से 17 जनवरी के बीच की जाएगी।
NEET PG 2024: कॉलेज में रिपोर्टिंग डेट
अपडेट कट-ऑफ पर्सेंटाइल के आधार पर पीजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक पात्र उम्मीदवार 15 जनवरी तक पंजीकरण करा सकते हैं। आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 18 जनवरी से 25 जनवरी के बीच की जाएगी।
NEET PG 2024: श्रेणीवार पर्सेंटाइल क्या है ?
15 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर करने वाले सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्र काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे। NEET PG काउंसलिंग के लिए पात्र बनने के लिए आवश्यक नई और संशोधित कट-ऑफ एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों से संबंधित छात्रों के लिए 10 प्रतिशत और उससे अधिक है। NEET PG कट-ऑफ प्रतिशत अनारक्षित श्रेणियों के लिए 50वां, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 45वां और आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए 40वां था।
NEET PG 2024: पिछले साल क्या था कट-ऑफ का हाल ?
पिछले साल, सभी श्रेणियों में NEET PG योग्यता प्रतिशत को शून्य कर दिया गया था। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए NEET PG कट-ऑफ 2022 में 50वें प्रतिशत से घटाकर 35वां कर दिया गया था। अनारक्षित PwD उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 45वें प्रतिशत से घटाकर 20वां प्रतिशत कर दिया गया और SC, ST और OBC (SC, ST और OBC के PwD सहित) के छात्रों के लिए कट-ऑफ 40वें से घटाकर 20वें प्रतिशत कर दिया गया।