NEET PG 2024, NEET PG Application Form: नीट पीजी में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए 16 अप्रैल 2024 की तारीख बेहद खास है, क्योंकि इस दिन से यानि कि आज से नीट पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे। NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक दोपहर 3 बजे एक्टिव हो जाएगा। लिंक एक्टिव होने के बाद कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
NEET PG 2024 से जुड़ी अहम जानकारियां
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस ने नीट पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 6 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक वो योग्य उम्मीदवार 6 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
NEET PG के आवेदन में सुधार के लए करेक्शन विंडो 10 मई को खोली जाएगी। यह करेक्शन विंडो 16 मई 2024 तक खुली रहेगी।
NEET PG परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 जून को जारी किया जाएगा और परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी। 15 जुलाई को इसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क की जानकारी
नीट पीजी के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क के बारे में भी जान लेना चाहिए। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको शुल्क का भुगतान भी करना होगा। जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 3500 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है जबकि SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए 2500 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।
कैसे करें आवेदन?
नीट पीजी के लिए सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
इसके बाद ‘नीट पीजी 2024’ टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘नया पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें।
फिर आवश्यक जानकारी दर्ज करें और अन्य विवरण भरें।
इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।