NEET PG 2018 Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस (NBE) ने NEET 2018 के नतीजे जारी कर दिये है। पोस्ट-ग्रेजुएट परीक्षा के रिजल्ट neetpg.nbe.edu.in पर देखे जा सकते हैं। NEET (नेशनल एलिजिबिल्टी एंट्रेस टेस्ट) देश में पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए इकलौती प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा 7 जनवरी को हुई थी और नतीजे इस महीने के आखिर तक आने की संभावना थी, हालांकि बोर्ड ने इस बार नतीजे समय पर जारी कर दिए हैं। NEET PG 2018 में इस बार 5,000 से ज्यादा कैंडिडेट्स बैठे थे। आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए एक संदेश में कहा गया है कि ”उम्मीदवारों की मेरिट की स्थिति तय समय में टाइ-ब्रेकर के जरिए जल्द घोषित की जाएगी। इसकी व्यवस्था NEET PG 2018 के इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दी गई है।”
ऐसे देखें अपना NEET PG 2018 result
पहला स्टेप : आधिकारिक वेबसाइट neetpg.nbe.edu.in पर जाएं।
दूसरा स्टेप: होमपेज पर बायीं तरफ रिजल्ट्स सेक्शन में जाएं।
तीसरा स्टेप: उम्मीदवार की आईडी, पासवर्ड व सिक्योरिटी कोड भरें।
चौथा स्टेप: रिजल्ट डाउनलोड करें व इसका प्रिंटआउट रख लें।
एनबीई ने यह भी साफ किया है पीजी सीटों का एलॉटमेंट सरकारी नियमों के अनुसार होगा। विज्ञप्ति में कहा गया, ”NEET-PG 2018 के लिए पीजी सीटों का एलॉटमेंट संबंधित सरकारी एजंसी द्वारा किया जाएगा।”
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमबीबीएस छात्रों को कई ऐसे फोन आ रहे थे जिसमें उनसे लाखों रुपये देने के एवज में पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज की सीट पक्की करने का दावा किया गया था। एनबीई ने छात्रों को इस संबंध में चेताया था कि नतीजे पूरी तरह से NEET के स्कोर पर आधारित होंगे।
NEET में जनरल कैटेगरी के लिए 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं, जबकि SC/ ST/ OBC के लिए यह सीमा 40 प्रतिशत रखी गई है। दिव्यांग जनों के लिए न्यूनतम सीमा 45 प्रतिशत रहेगी।

