नेशनल एलीजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है। नेशनल एलीजिबिलिटी टेस्ट पोस्ट ग्रैजुएट परीक्षा (NEET PG) 5 दिसंबर से 13 दिसंबर तक अलग अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं NEET MDS 2017 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 नवंबर है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 7 नवंबर मध्य रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने नोटिश जारी कर रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ाने की जानकारी दी थी। नोटिस में लिखा था कि NEET-PG 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 7 नवंबर रात 11:59 बजे तक कर दी गई है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर थी। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी नेशनल एलीजिबिलिटी टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस तरह करें रजिस्ट्रेशन-
सबसे पहले nbe.edu.in.पर लॉग ऑन करें
परीक्षा के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
कोड और अन्य जानकारियां भरें
दस्तावेज, दस्तखत और फोटोग्राफ अपलोड करें
इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
रजिस्ट्रेश के बाद यह जरूरी है कि अभ्यर्थी प्रिंट आउट निकाल लें।

वीडियो: डेंगू का कहर!! उड़ीसा में 9 और पश्चिम बंगाल में 22 लोगों की डेंगू से मौत

इस परीक्षा की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-
परीक्षा की तारीख- 5 दिसंबर से 13 दिसंबर
परिणाम की तारीख- 15 जनवरी
NEET-PG एक एलेजिबिलिटी और रैंकिंग परीक्षा है। इस परीक्षा के तहत MD/MS और अन्य मेडिकल कोर्स में दाखिला किया जाता है। यह मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 के तहत काम करता है। यह मेडिकल पीजी कोर्स के लिए सिंगल विंडो परीक्षा है।

Read Also: NEET के अंकों के आधार पर काउंसलिंग नहीं कर सकेंगे प्राइवेट कॉलेज, सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला