NEET 2019 counselling: NEET मेडिकल काउंसलिंग के लिए च्‍वाइस लॉक करने की विंडो कल 26 जून शाम 8 बजे से एक्टिव कर दी गई। विंडो आज दोपहर 11 बजे तक ही एक्टिव रहेगी इसलिए उम्‍मीदवार जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, “च्वाइस लॉकिंग 26 जून की रात 8 बजे से शुरू होगी और कल सुबह 11 बजे तक उपलब्ध होगी।” सीट अलॉटमेंट लिस्‍ट जल्द ही जारी होने की संभावना है। जो उम्‍मीदवार जो 28 जून से 03 जुलाई 2019 तक अपने डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफाई करा लेते हैं, उन्हें ही सीट या प्रवेश दिया जाएगा।

दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन 06 जुलाई से 08 जुलाई शाम 5 बजे तक किए जा सकेंगे। रजिस्‍ट्रेशन के लिए पेमेंट विंडो 09 जुलाई तक खुली रहेगी। राउंड टू के लिए सीट अलॉटमेंट 10 जुलाई से 11 जुलाई तक होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 13 जुलाई 2019 को होगा।

जो लोग काउंसलिंग के दूसरे दौर के बाद प्रवेश लेने की इच्छा नहीं रखते हैं, उन्हें उनके पंजीकरण शुल्क पर रिफंड दिया जाएगा। रिफंड लेने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवंटित कॉलेज को सूचित करना होगा और सूचित करना होगा कि वे अपनी सीटों को छोड़ना चाहते हैं। शुल्‍क से संबंधित किसी भी मामले में, छात्र हेल्पलाइन नंबर 18001027637 पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।