नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने NEET 2020 परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र की डिटेल्स जारी कर दी हैं। उम्मीदवार जो राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए उपस्थित होंगे, वे अपना परीक्षा केंद्र NTA NEET की आधिकारिक साइट ntaneet.nic.in पर देख सकते हैं। आधिकारिक साइट पर जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा 13 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। इस महामारी के बीच छात्र परीक्षा के आयोजन का विरोध करते रहे हैं। माता-पिता और छात्रों द्वारा परीक्षा रद्द करने के लिए याचिका दायर की गई थी, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 18 अगस्त को खारिज कर दिया था।
पिछले सप्ताह एनटीए द्वारा जारी एक नोटिस में, एजेंसी ने बताया है कि सेंटर सिटी का आवंटन आवेदकों को पहले किया जाएगा जो आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा। यह उम्मीदवारों के लिए अंतिम समय की समस्याओं से बचने के लिए किया जाएगा। उम्मीदवारों को विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन की स्थितियों के बीच यात्रा करनी होगी, इसलिए केंद्रों पर एक अग्रिम सूचना उनके लिए उपयोगी होगी। परीक्षा केंद्र विवरण की जांच करने के लिए, छात्र एनटीए एनईईटी की आधिकारिक साइट की जांच कर सकते हैं।


प्रत्येक उम्मीदवार को सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट भी एग्जाम सेंटर पर दिखाना होगा जिसमें कहा गया हो कि उनमें कोई COVID19 के लक्षण नहीं हैं और वे किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में भी नहीं आए हैं।
परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक अभ्यर्थी की सावधानी के साथ तलाशी ली जाएगी तथा सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइज़र और थर्मल स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी के साथ फेस मास्क सेंटर पर ही दिए जाएंगे।
NTA के दिशानिर्देशों के अनुसार, कोविद के लक्षण दिखने वाले उम्मीदवारों को अलग कमरे में परीक्षा के लिए बैठाया जाएगा। एग्जाम सेंटर में एंट्री के समय छात्रों का तापमान मापा जाएगा।
NTA ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसने परीक्षा के आयोजन से पहले और बाद में केंद्रों को सेनिटाइज़ करने, छात्रों को नए मास्क और हाथ के दस्ताने बांटने की पूरी व्यवस्था की है।
NTA द्वारा अधिसूचित सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, JEE मेन्स 2020 परीक्षा 1-6 सितंबर से आयोजित होने वाली है, जबकि NEET-UG 2020 परीक्षा 13 सितंबर को होनी है। एजेंसी ने अन्य परीक्षाओं की डेट्स भी जारी कर दी हैं जो सितंबर माह में आयोजित होनी है।
शीर्ष अदालत के फैसले से दोनों परीक्षाओं का रास्ता साफ हो गया है। याचिका में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सितंबर में प्रस्तावित जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी।
कोरोनोवायरस महामारी के कारण इन परीक्षाओं को इस वर्ष दो बार स्थगित कर दिया गया था, हालांकि, छात्र परीक्षा को स्थिति सुधरने तक स्थगित रखने की मांग कर रहे थे। अदालत ने परीक्षा स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने JEE Mains के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। कुल 8,58,273 छात्रों ने JEE Mains के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि लगभग 16 लाख छात्रों ने NEET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
आयोग ने एग्जाम डेट्स को लेकर ये सूचना जारी की है।
लगातार हो रहे विरोध के बीच NTA ने कुछ देर पहले सूचना जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि NEET, JEE Main 2020 परीक्षा सितंबर महीने में ही होगी।
प्रत्येक उम्मीदवार को सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट भी एग्जाम सेंटर पर दिखाना होगा जिसमें कहा गया हो कि उनमें कोई COVID19 के लक्षण नहीं हैं और वे किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में भी नहीं आए हैं।
छात्रों का यह भूख हड़ताल उसी दिन हुआ जब राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को छात्रों के 'मन की बात' सुननी चाहिए और "एक स्वीकार्य समाधान" पर पहुंचना चाहिए और उनकी पार्टी ने मांग की है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) टाल दी जाए।
ट्विटर पर, कई राजनेता ट्रेंडिंग हैशटैग #SATYAGRAH_AgainstExamsInCovid और #StudentsKeMannKiBaat के साथ बहस में शामिल हुए हैं। सभी परीक्षा कराने के फैसले के खिलाफ हैं।
ग्रेटा ने ट्वीट कर कहा कि वे भारत में हो रहीं परीक्षाओं को सही नहीं मानती हैं।
स्वीडिश जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर भारत में NEET और JEE परीक्षाएं टालने का मंगलवार को समर्थन किया और कहा कि यह ‘‘बहुत अनुचित’’ है कि छात्रों को महामारी के समय परीक्षाओं में बैठने के लिए कहा जा रहा है।
NEET और JEE सहित विभिन्न परीक्षाओं को COVID-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थगित करने की मांग को लेकर रविवार को 4,000 से अधिक छात्रों ने एक दिन की भूख हड़ताल भी की। छात्रों ने CBSE के कम्पार्टमेंट एग्जाम भी रद्द करने की मांग उठाई है।
देश भर में कई छात्रों के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन सहित कई नेताओं ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि जब तक COVID-19 के प्रसार को नियंत्रण में नहीं लाया जाता तब तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी जाए।
याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा था कि अदालत को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि परीक्षा पर्याप्त सावधानी के साथ आयोजित की जाएगी। आयोग ने अदालत को बताया है कि एग्जाम सेंटर्स की गिनती दोगुनी कर दी गई है तथा अन्य जरूरी सावधानियों के साथ ही परीक्षा होगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट -यूजी और जेईई मेन 2020 परीक्षाओं के लिए डिटेल्ड सेफ्टी प्लान जारी किया है। यूनियन गवर्नमेंट ने तमाम विरोधों के बावजूद यह साफ किया है कि न तो जेईई मेन परीक्षा 2020 और न ही नीट परीक्षा 2020 किसी भी कीमत पर स्थगित होगी।
प्रत्येक उम्मीदवार को सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट भी एग्जाम सेंटर पर दिखाना होगा जिसमें कहा गया हो कि उनमें कोई COVID19 के लक्षण नहीं हैं और वे किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में भी नहीं आए हैं।
परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक अभ्यर्थी की सावधानी के साथ तलाशी ली जाएगी तथा सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइज़र और थर्मल स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी के साथ फेस मास्क सेंटर पर ही दिए जाएंगे।
NTA के दिशानिर्देशों के अनुसार, कोविद के लक्षण दिखने वाले उम्मीदवारों को अलग कमरे में परीक्षा के लिए बैठाया जाएगा। एग्जाम सेंटर में एंट्री के समय छात्रों का तापमान मापा जाएगा।
NTA ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसने परीक्षा के आयोजन से पहले और बाद में केंद्रों को सेनिटाइज़ करने, छात्रों को नए मास्क और हाथ के दस्ताने बांटने की पूरी व्यवस्था की है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने JEE Mains के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। कुल 8,58,273 छात्रों ने JEE Mains के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि लगभग 16 लाख छात्रों ने NEET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
ट्विटर पर, कई राजनेता ट्रेंडिंग हैशटैग #SATYAGRAH_AgainstExamsInCovid और #StudentsKeMannKiBaat के साथ बहस में शामिल हुए हैं। सभी परीक्षा कराने के फैसले के खिलाफ हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) के लिए एग्जाम सेंटर की जानकारी जारी कर दी है। उम्मीदवार 13 सितंबर को वेबसाइट- ntaneet.nic.in के माध्यम से अपने एग्जाम सेंटर चेक कर सकते हैं। अपना सेंटर चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि अदालत को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि परीक्षा पर्याप्त सावधानी के साथ आयोजित की जाएगी। आयोग ने अदालत को बताया है कि एग्जाम सेंटर्स की गिनती दोगुनी कर दी गई है तथा अन्य जरूरी सावधानियों के साथ ही परीक्षा होगी।
NTA ने दावा किया है कि उसने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या लगभग दोगुना बढ़ा दी है। इसके चलते छात्रों को एक जगह भीड़ नहीं लगानी पड़ेगी और क्लास में भी सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा सकेगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट -यूजी और जेईई मेन 2020 परीक्षाओं के लिए डिटेल्ड सेफ्टी प्लान जारी किया है. यूनियन गवर्नमेंट ने तमाम विरोधों के बावजूद यह साफ किया है कि न तो जेईई मेन परीक्षा 2020 और न ही नीट परीक्षा 2020 किसी भी कीमत पर स्थगित होगी।
दोनों ही अपने तय शेड्यूल यानी जेईई मेन 01 से 06 सितंबर 2020 के बीच और नीट 13 सितंबर 2020 के दिन आयोजित की जाएंगी. एनटीए ने इन दोनों परीक्षाओं के मद्देनजर डिटेल्ड सेफ्टी प्रोग्राम भी लांच किया है ताकि स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
इस प्लान की सहायता से महामारी के इस दौर में भी ये दोनों बड़ी परीक्षाएं सेफ्टी के साथ कंडक्ट करायी जा सकेंगी. इस एडवाइजरी की जरूरत इसलिए पड़ी ताकि सेफ और सिक्योर वातावरण में टच-फ्री प्रॉसेस के साथ परीक्षा आयोजित कराई जा सके.
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा जो भी नॉर्म्स गवर्नमेंट ने लागू करने की बात कही है उन सबका इंप्लीमेंटेशन किया जा सके।
कैंडिडेट्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाएगा और हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा.एडमिट कार्ड में परीक्षा संबंधित सभी जानकारी हैं, क्या हॉल में ले जा सकते हैं क्या नहीं इसकी भी पूरी सूची है. लोकेशन तलाशने के लिए एक लिंक भी एडमिट कार्ड में दिया हुआ है ताकि स्टूडेंट्स को परीक्षा वाले दिन हड़बड़ी न हो.
सेंटर के स्टाफ को भी इस बाबत अच्छी तरह ट्रेन्ड किया गया है साथ ही वहां एक्स्ट्रा ग्लव्स, सैनिटाइजर, मास्क, स्प्रे बॉटल आदि की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। एग्जाम सेंटर की वीडियोग्राफी होगी और स्टूडेंट्स का थम्ब प्रिंट नहीं लिया जाएगा।
पचास परसेंट इनविलिगेटर्स हॉल के अंदर और पचास प्रतिशत बाहर रहकर सारी व्यवस्थाएं देखेंगे जब तक आखिरी कैंडिडेट भी सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं कर जाता.दिन की शुरुआत सेंटर के सैनिटाइजेशन और जगह-जगह प्रिकॉशनरी मैटीरियल रखने से और एंड सबको सही प्रकार डिस्पोस करने से होगा.
कुल मिलाकर तैयारी देखकर यह बात पक्की है कि अब किसी भी कीमत पर परीक्षा नहीं टलेगी. सुप्रीम कोर्ट का भी यही कहना है और एनटीए ने भी अपना इरादा साफ कर दिया है।
आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।
JEE मेन का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक होगा जबकि NEET का आयोजन 13 सितंबर को होगा। JEE का एडवांस 27 सितंबर को होगा। छात्र अपना JEE मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें।
याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि अदालत को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि परीक्षा पर्याप्त सावधानी के साथ आयोजित की जाएगी।
कोरोनोवायरस महामारी के कारण इन परीक्षाओं को इस वर्ष दो बार स्थगित कर दिया गया था, हालांकि, छात्र परीक्षा को स्थिति सुधरने तक स्थगित रखने की मांग कर रहे थे। अदालत ने परीक्षा स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया।