नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने NEET 2020 के एडमिट कार्ड जल्द जारी करने की घोषणा की है। एक आधिकारिक सूचना में, एजेंसी ने कहा, “एडमिट कार्ड में रोल नंबर, टेस्ट सेंटर नंबर और एड्रेस, प्रश्न पत्र माध्यम, रिपोर्टिंग / प्रवेश समय और केंद्र के गेट बंद करने का समय दिया गया होगा।” NEET 2020 परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर NTA द्वारा जारी विस्तृत अधिसूचना चेक कर सकते हैं। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) 13 सितंबर, 2020 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित किया जाना है।
NEET 2020 Admit Card, Exam Date Latest Update: Check here
अधिसूचना के मुताबिक, “उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट – http://www.nta.ac.in- और http://www.ntaneet.nic.in पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवार किसी भी अन्य स्पष्टीकरण के लिए neet@nta.ac.in या 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और 8882356803 पर संपर्क कर सकते हैं। ”
Read | NTA JEE, NEET 2020 Exam Date Update
NEET 2020 Admit Cards: How To Download Hall Ticket
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले http://www.nta.ac.in पर जाना होगा।
- यहां ‘NEET admit card 2020’ का लिंक दिखाई देगा। उसपर क्लिक करना है।
- अब कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालना होगा।
- डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर देना है। आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
Read | NEE, JEE Main 2020 Exam Postponed News Update

Highlights
याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि अदालत को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि परीक्षा पर्याप्त सावधानी के साथ आयोजित की जाएगी।
आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।
कुल मिलाकर तैयारी देखकर यह बात पक्की है कि अब किसी भी कीमत पर परीक्षा नहीं टलेगी. सुप्रीम कोर्ट का भी यही कहना है और एनटीए ने भी अपना इरादा साफ कर दिया है।
पचास परसेंट इनविलिगेटर्स हॉल के अंदर और पचास प्रतिशत बाहर रहकर सारी व्यवस्थाएं देखेंगे जब तक आखिरी कैंडिडेट भी सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं कर जाता.
दिन की शुरुआत सेंटर के सैनिटाइजेशन और जगह-जगह प्रिकॉशनरी मैटीरियल रखने से और एंड सबको सही प्रकार डिस्पोस करने से होगा.
सेंटर के स्टाफ को भी इस बाबत अच्छी तरह ट्रेन्ड किया गया है साथ ही वहां एक्स्ट्रा ग्लव्स, सैनिटाइजर, मास्क, स्प्रे बॉटल आदि की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी।
एग्जाम सेंटर की वीडियोग्राफी होगी और स्टूडेंट्स का थम्ब प्रिंट नहीं लिया जाएगा।
कैंडिडेट्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाएगा और हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा.
एडमिट कार्ड में परीक्षा संबंधित सभी जानकारी हैं, क्या हॉल में ले जा सकते हैं क्या नहीं इसकी भी पूरी सूची है. लोकेशन तलाशने के लिए एक लिंक भी एडमिट कार्ड में दिया हुआ है ताकि स्टूडेंट्स को परीक्षा वाले दिन हड़बड़ी न हो.
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा जो भी नॉर्म्स गवर्नमेंट ने लागू करने की बात कही है उन सबका इंप्लीमेंटेशन किया जा सके।
इस प्लान की सहायता से महामारी के इस दौर में भी ये दोनों बड़ी परीक्षाएं सेफ्टी के साथ कंडक्ट करायी जा सकेंगी. इस एडवाइजरी की जरूरत इसलिए पड़ी ताकि सेफ और सिक्योर वातावरण में टच-फ्री प्रॉसेस के साथ परीक्षा आयोजित कराई जा सके.
दोनों ही अपने तय शेड्यूल यानी जेईई मेन 01 से 06 सितंबर 2020 के बीच और नीट 13 सितंबर 2020 के दिन आयोजित की जाएंगी. एनटीए ने इन दोनों परीक्षाओं के मद्देनजर डिटेल्ड सेफ्टी प्रोग्राम भी लांच किया है ताकि स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट -यूजी और जेईई मेन 2020 परीक्षाओं के लिए डिटेल्ड सेफ्टी प्लान जारी किया है. यूनियन गवर्नमेंट ने तमाम विरोधों के बावजूद यह साफ किया है कि न तो जेईई मेन परीक्षा 2020 और न ही नीट परीक्षा 2020 किसी भी कीमत पर स्थगित होगी।
NTA ने दावा किया है कि उसने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या लगभग दोगुना बढ़ा दी है। इसके चलते छात्रों को एक जगह भीड़ नहीं लगानी पड़ेगी और क्लास में भी सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा सकेगी।
याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि अदालत को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि परीक्षा पर्याप्त सावधानी के साथ आयोजित की जाएगी। आयोग ने अदालत को बताया है कि एग्जाम सेंटर्स की गिनती दोगुनी कर दी गई है तथा अन्य जरूरी सावधानियों के साथ ही परीक्षा होगी।
इस साल, बी प्लान के लिए एक अलग पेपर भी आयोजित किया जाएगा। दो शिफ्ट होंगी, सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर की शिफ्ट 2:30 बजे शुरू होगी।
इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पेपर- I और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पेपर- II दोनों के लिए तीन घंटे की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
अदालत ने कहा कि छात्रों के करियर को संकट में नहीं डाला जा सकता है और याचिका में कोई तर्कसंगत आधार नहीं है इसलिए इसे खारिज किया जाता है। बता दें कि परीक्षा पहले ही दो बार स्थगित हो चुकी है और छात्र अभी परीक्षा को कोरोना संक्रमण के गुजर जाने तक के लिए स्थगित रखना चाहते थे।
प्रत्येक उम्मीदवार को सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट भी एग्जाम सेंटर पर दिखाना होगा जिसमें कहा गया हो कि उनमें कोई COVID19 के लक्षण नहीं हैं और वे किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में भी नहीं आए हैं।
NTA के दिशानिर्देशों के अनुसार, कोविद के लक्षण दिखने वाले उम्मीदवारों को अलग कमरे में परीक्षा के लिए बैठाया जाएगा। एग्जाम सेंटर में एंट्री के समय छात्रों का तापमान मापा जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) के लिए एग्जाम सेंटर की जानकारी जारी कर दी है। उम्मीदवार 13 सितंबर को वेबसाइट- ntaneet.nic.in के माध्यम से अपने एग्जाम सेंटर चेक कर सकते हैं। अपना सेंटर चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने JEE Mains के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। कुल 8,58,273 छात्रों ने JEE Mains के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि लगभग 16 लाख छात्रों ने NEET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
NTA ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसने परीक्षा के आयोजन से पहले और बाद में केंद्रों को सेनिटाइज़ करने, छात्रों को नए मास्क और हाथ के दस्ताने बांटने की पूरी व्यवस्था की है।
अदालत ने कहा, "छात्रों के करियर को लंबे समय तक खतरे में नहीं डाला जा सकता है।" इसके साथ ही कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने की याचिका को नकार दिया। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाली है।
कोरोनोवायरस महामारी के कारण इन परीक्षाओं को इस वर्ष दो बार स्थगित कर दिया गया था, हालांकि, छात्र परीक्षा को स्थिति सुधरने तक स्थगित रखने की मांग कर रहे थे। अदालत ने परीक्षा स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया।
JEE मेन का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक होगा जबकि NEET का आयोजन 13 सितंबर को होगा। JEE का एडवांस 27 सितंबर को होगा। छात्र अपना JEE मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें।
याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि अदालत को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि परीक्षा पर्याप्त सावधानी के साथ आयोजित की जाएगी। आयोग ने अदालत को बताया है कि एग्जाम सेंटर्स की गिनती दोगुनी कर दी गई है तथा अन्य जरूरी सावधानियों के साथ ही परीक्षा होगी।
जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि कोविड-19 के दौर में भी जिंदगी चलती रहेगी। कोर्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के फैसले में दखल देकर स्टूडेंट्स का करियर खतरे में नहीं डालना चाहती।
शीर्ष अदालत के फैसले से दोनों परीक्षाओं का रास्ता साफ हो गया है। याचिका में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सितंबर में प्रस्तावित जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी।
NTA द्वारा अधिसूचित सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, JEE (मुख्य) 2020 परीक्षा 1-6 सितंबर से आयोजित होने वाली है, जबकि NEET-UG 2020 परीक्षा 13 सितंबर को होनी है।
NTA ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर 22 जून को आयोजित होने वाली नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 को स्थगित कर दिया था। छात्रों को कहना है कि परीक्षाओं को तब तक स्थगित रखा जाए जब तक कोरोना महामारी काबू में नहीं आ जाती।
NTA ने दावा किया है कि उसने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या लगभग दोगुना बढ़ा दी है। इसके चलते छात्रों को एक जगह भीड़ नहीं लगानी पड़ेगी और क्लास में भी सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा सकेगी।
9 लाख से अधिक ने JEE Main के लिए उपस्थित होने के लिए आवेदन किया था, जबकि लगभग 16 लाख छात्रों ने NEET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
करीब 16 लाख छात्रों ने NEET 2020 एग्जाम के लिए आवेदन किया है। उम्मीदवारों को अपने पास का परीक्षा केंद्र चुनने के लिए कई विकल्प दिए गए थे। एनटीए का दावा है कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी लगभग दोगुना बढ़ा दी गई है।
अगले सप्ताह एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। नीट यूजी 2020 के एडमिट कार्ड एनटीए नीट की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किए जाएंगे। एनटीए ने बताया कि एनईईटी 2020 (यूजी) की परीक्षा 13 सितंबर 2020 को होगी। इस परीक्षा के लिए देशभर से 15,97,433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
एनटीए ने अपने एक नोटिफिकेशन में बताया था कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा की डेट से 15 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। चूंकि नीट का आयोजन 16 सितंबर को होना है ऐसे में 29 अगस्त से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
नीट परीक्षा 2020 के विषय में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि इस कॉमन एडमिशन टेस्ट को एक साथ पूरे देश में एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा ताकि पेपर लीक जैसी कोई समस्या न हो और यूनिफॉर्मिटी भी मेंटेन की जा सके. एजेंसी ने आगे कहा कि पेपर की पवित्रता बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि परीक्षा सभी के लिए एक साथ आयोजित हो।
मेडिकल काउंसिल ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करते हुए कहा कि नीट परीक्षा 2020 को और नहीं टाला जा सकता. अब अगर परीक्षा टली तो पूरा एकेडमिक कैलेंडर इस कदर बिगड़ जाएगा कि उसे ठीक करना संभव नहीं होगा।
इस साल, बी प्लान के लिए एक अलग पेपर भी आयोजित किया जाएगा। दो शिफ्ट होंगी, सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर की शिफ्ट 2:30 बजे शुरू होगी।
जेईई और एनडीए दोनों परीक्षाओं में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भाग लेते हैं। कई छात्र ऐसे हैं, जिनकी 5 सितंबर को हल्द्वानी में जेईई और 6 सितंबर को देहरादून में एनडीए की परीक्षा होनी है। ऐसे में परीक्षार्थियों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत परिवहन की है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन और एनडीए की परीक्षा एक साथ होने से परीक्षार्थी पशोपेश में हैं। कई परीक्षार्थी जिनकी जेईई की परीक्षा हल्द्वानी तो एनडीए की परीक्षा देहरादून में होनी है। ऐसे में उनके सामने दोनों परीक्षाएं देना चुनौती है।
अदालत ने कहा, "छात्रों के करियर को लंबे समय तक खतरे में नहीं डाला जा सकता है।" इसके साथ ही कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने की याचिका को नकार दिया। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाली है।
याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि अदालत को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि परीक्षा पर्याप्त सावधानी के साथ आयोजित की जाएगी।