NEET 2019 Notification: नीट की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए। जानकारी के मुताबिक National Testing Agency, यानी NTA इस सप्ताह NEET (UG) या मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए National Eligibility cum Entrance Test के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। NTA के ऑफिशियल्स के मुताबिक एजेंसी ने NEET 2019 का नोटिफिकेशन जारी करने के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार कर लिए हैं। एंजेसी को उम्मीद है कि वह 1 नवंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।
खास बात यह भी है कि अगले साल NEET का एग्जाम ऑफलाइन मोड में किया जाएगा और साल में एक बार किया जाएगा। एनईईटी परीक्षा पैटर्न (7 जुलाई, 2018 को दिए गए बयान के मुताबिक, एनईईटी केवल अगले शैक्षणिक सत्र में कंप्यूटर आधारित मोड में एडमिशन से पहले दो बार आयोजित किया जाएगा), पहले की तरह ही रहेगा, मतलब केवल एक एग्जाम होगा और वो भी पैन और पेपर मोड में होगा।
NEET UG 2019 Application Form: नीट 2019 का ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए फीस
एनटीए के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा पिछले साल की तरह ही आयोजित की जाएगी, और उतनी ही भाषाओं में की जाएगी जितनी में पहले की गई थी। जैसा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुरोध पर किया गया था, वह पिछले साल के पैटर्न को बनाए रखना चाहते थे। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद NTA की वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध होगा। NTA पहले ही अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेज, नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम JEE Main और यूजीसी नेट, और यूनिवर्सिटी और कॉलेज के टीचर्स के लिए नेशनल लेवल फेलोशिप कम टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन पूरे कर चुका है।
ये हो सकती हैं NEET 2019 के लिए जरूरी तारीख: NEET 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 नवंबर 2018 से शुरू होगा और 30 नवंबर तक चलेगा। 15 अप्रैल 2019 से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। नीट 2019 का एग्जाम 5 मई 2019 को होगा और रिजल्ट 5 जून 2019 को अनाउंस होगा।
