NEET counselling 2019: चिकित्सा सेवा समिति (MCC) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के तहत, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय 19 जून (बुधवार) से देश भर में मेडिकल और डेंटल चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का पहला दौर शुरू करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। पहले दौर की काउंसलिंग 19 से 24 जून तक आयोजित की जाएगी।
यदि सीटें खाली रह जाती हैं तो दूसरी काउंसलिंग 06 जुलाई से 09 जुलाई तक आयोजित की जाती है। इस वर्ष, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET परीक्षा का आयोजन किया था। मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में कुल 15,19,375 उम्मीदवार पंजीकृत हुए, जिनमें से 14,10,754 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
कौन हैं पात्र: ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) उत्तीर्ण की है, वे काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। NEET 2019 में जिन लोगों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत (SC/ ST/OBC के लिए 40 प्रतिशत और सामान्य-शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए 45 प्रतिशत) अंक हासिल किए हैं उन्हें परीक्षा में उत्तीर्ण माना है।
कैसे करें आवेदन: NEET काउंसलिंग 2019 के लिए आवेदन करने के ये हैं स्टेप्स
स्टेप 1: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएँ।
स्टेप 2: ‘ug medical counselling’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
स्टेप 5: इस पेज पर अपनी डीटेल भरें और सब्मिट करें।
स्टेप 7: फीस पेमेंट कर फाइनल सब्मिट कर दें।
ये हैं काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज:
– NEET-MDS/PG 2019 एडमिट कार्ड की कॉपी
– NEET-MDS/PG 2019 मार्कशीट
– HSC/ कक्षा 12 का राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र/ वैध पासपोर्ट या स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
– BDS/ MBBS डिग्री
– इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण पत्र
– भारत/ MCI में महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल या अन्य स्टेट मेडिकल काउंसिल के स्थायी / अनंतिम पंजीकरण प्रमाण पत्र
– मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र
-ऑनलाइन फीस भुगतान की रसीद