NEET UG 2018 2nd Round Seat Allotment Result 2018, MCC NEET Counselling 2018 Allotment Result at http://www.mcc.nic.in: Medical Counseling Committee (MCC) आज दूसरे फेज की काउंसलिंग के लिए रिजल्ट घोषित कर सकती है। रिजल्ट MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। ऑल इंडिया NEET काउंसलिंग के दूसरे चरण के लिए 9 जुलाई को सीट चुनने और लॉक करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। एक बार दूसरे राउंड में सीट अलॉट होने के बाद कैंडिडेट को सीट छोड़ने या रिजाइन देने का दूसरा विकल्प नहीं मिलेगा।
सीट अलॉट होने के बाद कैंडिडेट को संबंधित कॉलेज में 13 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक इंस्टिट्यूट में रिपोर्ट करना होगा। दूसरे दौर की काउंसलिंग के बाद 23 जुलाई को बची हुई सीटों को स्टेट कोटा में दे दिया जाएगा। MCC 10 और 11 अगस्त को काउंसलिंग का एक फाइनल सेशन करेगी। जिन कैंडिडेट्स ने सेकंड राउंड की काउसलिंग के लिए रजिस्टर किया था लेकिन सीट अलॉट नहीं हुई है। उन्हें थर्ड राउंड की काउंसलिंग के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करने या फीस देने की जरूरत नहीं है।


इस साल बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर कई बदलाव किए गए थे। इस बार आयु सीमा में बदलाव किया गया था, जिसके अनुसार 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा देने के प्रयासों पर लगी लिमिट हटाई गई। AYUSH कोर्स में भी नीट के लिए जरिए एडमिशन होगा। उम्मीदवारों को उर्दू में भी पेपर दिया गया। दिव्यांग उम्मीदवारों के आरक्षण में इजाफा किया गया गया।
मद्रास हाईकोर्ट ने तमिल भाषा में नीट 2018 परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने सीबीएसई को तमिल भाषा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET देने वाले स्टूडेंट्स को 196 ग्रेस मार्क्स देने के लिए कहा है। साथ ही हाईकोर्ट ने सीबीएसई को अगले 2 हफ्ते के भीतर नई रैंकिंग लिस्ट जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।
ऑल इंडिया कोटा 2018 मोप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और भुगतान विकल्प 12 से 14 अगस्त, 2018 तक ओपन रहेगा। इसके बाद 15 अगस्त शाम 5 बजे तक अपनी पसंद का इंस्टिट्यूट लॉक करवा सकते हैं। इसका रिजल्ट 18 अगस्त को घोषित किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज में रिपोर्टिंग टाइम 18 अगस्त से 26 अगस्त तक का होगा।
ऑल इंडिया कोटा की फर्स्ट काउंसलिंग के तहत MBBS और BDS की 12,679 सीट अलॉट की गई थीं। ऑल इंडिया रैंक 1 से लेकर 7,56,774 तक के स्टूडेंट्स के लिए मेडिकल और डेंटल कॉलेज अलॉट किए गए हैं।
सबसे पहले mcc.nic.in पर जाएं। इसके बाद UG Medical Counselling के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब नया पेज खुल जाएगा। इसके बाद डाउलोड सेक्शन में जाएं। यहां Result of Round 2 पर क्लिक करें। इसके बाद नई PDF फाइल ओपन हो जाएगी। इसके बाद आप इसमें चेक कर पाएंगे कि किस इस्टिट्यूट में आपको एडमिशन मिला है। इसके बाद संबंधित इंस्टिट्यूट में रिपोर्ट करना होगा।
फर्स्ट राउंड के लिए रजिस्टर करने वालों को अब दोबारा से कॉलेज का सिलेक्शन करना होगा। अगर उन्हें सीट मिल जाती है तो रिजल्ट पब्लिश होने के दो दिन के अंदर 10,000 रुपए की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। इसके बाद वह संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं।
सेकंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करने वालों के अलावा दूसरे लोगों को थर्ड राउंड की काउसलिंग के लिए रजिस्टर करना होगा। जिन लोगों ने फर्स्ट राउंड में सीटों का सिलेक्शन किया था वह थर्ड राउंड के लिए मान्य नहीं होगा।