सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) 23 जून को NEET 2017 के नतीजे घोषित कर दिए है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में करीब 12 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा 7 मई को कराई गई थी। इनमें 10.5 लाख छात्रों ने हिंदी या इंग्लिश भाषा में परीक्षा दी थी, जबकि करीब 1.25 से 1.50 लाख छात्रों ने क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दी थी। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार www.cbseresults.nic.in और www.cbseneet.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इंग्लिश और हिंदी भाषा के अलावा यह परीक्षा बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी, असमी, गुजराती, उड़िया और कन्नड़ समेत कुल 10 भाषाओं में कराई गई थी।
क्या होता है नीट एग्जाम?
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट या NEET-UG एक एंट्रेंस एग्जाम है जो एमबीबीएस/बीडीएस जैसे ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स या एमडी/एमएस जैसे पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कराया जाता है। इसके जरिए सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। इस परीक्षा का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) कराता है। इससे पहले ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) और एमबीबीएस का अलग से एग्जाम कराया जाता था। हालांकि 2013 में सभी मेडिकल टेस्ट को NEET-UG के अंतर्गत लाया गया था।
इस तरह देखें NEET 2017 नतीजे-
सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे NEET के नतीजे जारी किए हैं। सीबीएसई ने 15 जून को नीट परीक्षा की आंसर की जारी की थी, जिन्हें 16 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था। इस तरह चेक करें अपनी रैंकिंग व मार्क्स:
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseresults.nic.in से रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
– www.cbseneet.nic.in या www.cbseresults.nic.in पर जाएं
– यहां दिए गए NEET UG Exams 2017 Results लिंक पर क्लिक करें
– नई विंडो ओपन होगी
– इसमें अपना रोल नंबर और जन्म की तारीख को भरें
– सब्मिट पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आ जाएगा
– रिजल्ट डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें