NCHM JEE 2025 Registration Deadline: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 (NCHM JEE 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इस परीक्षा में 15 फरवरी से पहले आवेदन करने से चूक गए गए उम्मीदवार अब 28 फरवरी, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NCHM पर जाकर इस प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
NCHM JEE 2025: एनसीएचएम जेईई 2025 के पंजीकरण की महत्वपूर्ण तिथियां
एनटीए ने नेशनल काउंसिल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2024 को शुरू की थी, जिसके बाद इसमें आवेदन की तिथियों को 15 फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया था। अब ये दूसरा मौका है जब एजेंसी ने इस पंजीकरण प्रक्रिया की नई अंतिम तिथि जारी की है, जो 28 फरवरी, शाम 5 बजे तक है।
NCHM JEE 2025: एनसीएचएम जेईई 2025 का उद्देश्य क्या है ?
नेशनल काउंसिल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 को इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) में BSc (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। यह नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHM&CT) से संबद्ध है।
NCHM JEE 2025: कब होगी एनसीएचएम जेईई 2025 ?
नेशनल काउंसिल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 का आयोजन 27 अप्रैल, 2025 को सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है।
NCHM JEE 2025: कब होगी एनसीएचएम जेईई 2025 एग्जाम पैटर्न
नेशनल काउंसिल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के लिए होने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र में कुल 200 प्रश्न होंगे और इस परीक्षा की भाषा हिन्दी और अंग्रेजी है।
NCHM JEE 2025: एनसीएचएम जेईई 2025 के लिए पात्रता मानदंड
जो उम्मीदवार नेशनल काउंसिल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, उनको अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
NCHM JEE 2025: एनसीएचएम जेईई 2025 के लिए आवेदन कैसे करें ?
Direct Link to Apply for NCHM JEE 2025
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट पर exam.nta.ac.in/NCHM पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध NCHM JEE 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सामने दिख रहे ब्लैंक फील्ड में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण पूरा करें।
स्टेप 4. अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 5. आवश्यक जानकारी के अलावा मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जा करें और आवेदन पत्र सबमिट करें।
NCHM JEE 2025: एनसीएचएम जेईई 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?
नेशनल काउंसिल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के लिए आवेदन करने का शुल्क श्रेणीवार अलग-अलग है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
सामान्य श्रेणी, ओबीसी, एनसीएल उम्मीदवार- 1000 रुपये
सामान्य ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार- 700 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर उम्मीदवार- 450 रुपये
