NBSE HSLC HSSLC Results 2025: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी NBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की थी। इसके बाद से छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार था, जो कि अब पूरा हो गया है। NBSE द्वारा रिजल्ट घोषित होने की तारीख बता दी गई है। छात्र अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाकर देख सकते हैं, और अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
नागालैंड बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र 25 अप्रैल को अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बोर्ड के मुताबिक, 25 अप्रैल को दोपहर तक रिजल्ट घोषित होने के साथ ही वेबसाइट nbsenl.edu.in पर अपलोड हो जाएगा और उसे देखने के लिए लिंक भी एक्टिव कर दिया जाएगा।
वेबसाइट हो जाए क्रैश! इन तरीकों से बिना इंटरनेट के डाउनलोड करें TSBIE 1st, 2nd Year रिजल्ट 2025
NBSE ने फरवरी-मार्च में आयोजित की थीं 10वीं और 12वीं परीक्षा
बता दें कि नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन NBSE ने इस साल, NBSE HSLC 10वीं की परीक्षाएं 12 से 24 फरवरी, 2025 तक आयोजित की थी। वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 11 फरवरी से 7 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं, उसके बाद ही कॉपीज की चेंकिंग और रिजल्ट बनाने का काम शुरू हो गया था।
बोर्ड के मुताबिक, कॉपीज की चेकिंग और रिजल्ट तैयार होने के बाद 25 अप्रैल को अपलोड कर दिया जाएगा, जिसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
तेलंगाना इंटर 1st Year रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक थोड़ी देर में होगा एक्टिव
कैसे देखें nbsenl.edu.in पर 10वीं और 12वें के नतीजे?
10वीं और 12वीं के नतीजे ऑनलाइन देखने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें।
- सबसे पहले छात्र नागालैंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाएं।
- NSBE कक्षा 10 (HSLC) या कक्षा 12 (HSSLC) परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना एनबीएसई परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अपना रिजल्ट देखें और फ्यूचर के लिए इसका प्रिंट डाउनलोड कर लें।
इंतजार होगा खत्म, जानें यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट की संभावित तारीख, upmsp.edu.in लिंक होगा एक्टिव
रीचेकिंग और सप्लीमेंट्री एग्जाम की भी है सुविधा
जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं है, वो चाहें तो अपनी कॉपी की रीचेंकिंग के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम कराने की सुविधा भी देता है, जिसके जरिए एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले छात्र सप्लिमेंट्री एग्जाम देकर अपना साल खराब होने से बचा सकते हैं।
