भारतीय नौसेना में नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवरों के पास नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। नौसेना में 10वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स तक के लिए वैकेंसी है। Multi Tasking Staff (MTS Non-Industrial), Pilot, ATC और Observer पदों पर भर्ती होनी है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Pilot, ATC और Observer पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर है। वहीं MTS पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2018 है। ATC के 08, Observer के 6, Pilot (MR) के 3 और Pilot (Other than MR) के 5 पदों पर भर्ती होगी। वहीं MTS के 53 पदों पर नियुक्ति होगी। MTS पद पर चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 18,000 – 56,900 रुपये होगा।
शैक्षणिक योग्यता: MTS पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही संबंधित ट्रेड में कुशलता होना भी जरूरी है। वहीं Pilot, ATC और Observer पदों के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग डिग्री धारक (न्यूनतम 60 फीसदी मार्क्स) होना अनिवार्य है। आयु सीमा भी निर्धारित है। MTS के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अन्य पदों के लिए सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 02 जुलाई 1994 से 01 जुलाई 2000 के बीच हो। सभी पदों के लिए आवेदन निशुल्क है। Multi Tasking Staff (Non-Industrial) में Dresser, Dhobi, Mali, Ward Sahayika (सिर्फ महिलाओं के लिए), Laboratory Bearer और Masalchi पदों पर भर्ती होनी है।
Multi Tasking Staff (Non-Industrial) पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं अन्य पदों पर चयन लिखित परीक्षा और PST के आधार पर किया जाएगा। भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप https://www.indiannavy.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं।