नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (NTET) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट ntet.ntaonline.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड) का इस्तेमाल करके स्कोरकार्ड एक्सेस व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीटी माध्यम से आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (NTET) 19 नवंबर 2024 को पूरे देश में CBT माध्यम में आयोजित की गई थी। एनटीए ने इस एग्जाम को 13 शहरों के 43 केंद्रों में आयोजित किया था। NTA ने NTET 2024 के लिए उत्तर कुंजी और रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाएं 23 नवंबर से 25 नवंबर, 2023 तक उपलब्ध कराईं। इस अवधि के दौरान, उम्मीदवारों को NTA द्वारा जारी औपचारिक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से उत्तर कुंजी को चुनौती देने का अवसर मिला।

कहां और कैसे चेक करें परिणाम?

राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (NTET) 2024 का परिणाम देखने व स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in/NTET/ पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest News सेक्शन में स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी वहां एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें

अब स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

कब जारी हुई थी आंसर की?

बता दें कि एनटीईटी परीक्षा 2024 की आंसर की 24 नवंबर को जारी हुई थी 25 नवंबर रात 11 बजे तक उम्मीदवारों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी। आपत्ति दर्ज कराने के लिए 200 रुपये का शुल्क निर्धारित था। प्रोविजनल आंसर की पर आई आपत्ति के बाद ही रिजल्ट तैयार किया गया और फिर फाइनल परिणाम जारी हुए।