बैंक में क्लर्क की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, नैनीताल बैंक ने क्लर्क भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक, नैनीताल बैंक कस्टमर सपोर्ट असिस्टेंट (क्लर्क) के खाली पड़े 25 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। ऑफिशियल नोटिफिकिशन आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जारी किया गया है।

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज (4 दिसंबर 2024) से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 22 दिसंबर है। बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया IBPS के द्वारा चलाई जाएगी। जो युवा बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजएशन/मास्टर्स की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास आउट होने चाहिए। उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशन की बेसिक नॉलेज होनी भी जरूरी है।

भर्ती से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी

आवेदन करने वाले उम्मीदवार न्यूनतम 21 साल के और अधिकतम 32 साल के होने चाहिए। उम्र की गणना 31 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। क्लर्क पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इस बैंक भर्ती में आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

भर्ती से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी

आवेदन करने वाले उम्मीदवार न्यूनतम 21 साल के और अधिकतम 32 साल के होने चाहिए। उम्र की गणना 31 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। क्लर्क पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इस बैंक भर्ती में आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

कितना है आवेदन शुल्क?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 1000 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर विजिट करें। अगले स्टेप के लिए रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें। आखिर में फॉर्म सबमिट कर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।