नैनीताल बैंक में क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) जैसे पदों के लिए 12 दिसंबर 2025 से चल रही आवेदन प्रक्रिया आज (01 जनवरी 2026) समाप्त हो जाएगी। कुल 185 रिक्तियों के लिए अभी तक जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वह आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। अगर आज आप अपना फॉर्म सबमिट कर लेते हैं तो 2 जनवरी 2026 तक शुल्क का भी भुगतान कर सकते हैं। यह भर्ती उत्तराखंड के साथ-साथ UP, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान की 176 ब्रांच के लिए है।

18 जनवरी को आयोजित होगी परीक्षा

नैनीताल बैंक की इस भर्ती के लिए अधिसूचना 10 दिसंबर 2025 को जारी हुई थी और आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू हुई थी। अधिसूचना के मुताबिक, ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों से कई बैंकिंग रोल के लिए आवेदन मांगे गए थे। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चयन प्रक्रिया का अगला चरण लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा 18 जनवरी, 2026 को होनी है। इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी होंगे।

बिहार सक्षमता परीक्षा फेज-5 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई; यहां देखें पूरा प्रोसेस

भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी

बैंक ने अलग-अलग स्केल पर कस्टमर सर्विस एसोसिएट या क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर पोस्ट के लिए भर्ती की घोषणा की है।

क्लर्क पोस्ट के लिए कुल 71 वैकेंसी, प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए 40 और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए 64 वैकेंसी उपलब्ध हैं।

क्लर्क और PO पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट ग्रेजुएट होने चाहिए, जबकि SO एप्लीकेंट के पास संबंधित फील्ड में डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। नियमों के मुताबिक, आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

वहीं इस भर्ती का एप्लीकेशन प्रोसेस 1000 रुपए है, जबकि स्केल I और II पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को ऑनलाइन मोड से Rs. 1500 देने होंगे।

चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा और फिर आखिर में मेडिकल टेस्ट आयोजित होगा।