नॉर्थ ईस्ट राज्य नागालैंड में राज्य बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एनबीएसई) 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा 26 अप्रैल 2024, शुक्रवार को करेगा। एनबीएसई की ओर से पहले ही रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया गया था। एनबीएसई ने रिजल्ट की तारीख की जानकारी दो दिन पहले ही दे दी थी। परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in और indiaresults.com पर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।
कब हुई थी परीक्षा?
बता दें कि नागालैंड में 10वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 23 फरवरी तक चली थी। वहीं 12वीं के एग्जाम 12 फरवरी से शुरू हुए थे जो कि 6 मार्च तक चले थे। नागालैंड से 60,00 से अधिक छात्र इस साल 10वीं-12वीं की परीक्षा में बैठे हैं और उन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। नागालैंड बोर्ड परीक्षा राज्य के 68 सेंटर्स पर आयोजित की गई थी।
ऑनलाइन ही मिल जाएगी मार्कशीट
रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स को मार्कशीट या उनका स्कोरकार्ड ऑनलाइन मिल जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद एक सॉफ्ट कॉपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर उपलब्ध होगी। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को nbse.nic.in और indiaresults.com पर जाना होगा। रिजल्ट की घोषणा के बाद इन वेबसाइट्स पर परिणाम का लिंक एक्टिव हो जाएगा। स्टूडेंट्स अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके रिजल्ट देख सकेंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
नागालैंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सबसे पहले एनबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाएं।
होम पेज पर रिजल्ट का लिंक फ्लैश होगा। उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद “एनबीएसई कक्षा 10 या 12 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
फिर एक नई विंडो खुलेगी। वहां आपको अपना विवरण दर्ज करना है।
जानकारी सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।