देश के प्रमुख विश्वविद्यालय में से एक द मुंबई यूनिवर्सिटी ने बीकॉम कोर्स के तीसरे साल के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने कोर्स के छठें सेमेस्टर के नतीजे घोषित किए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार लंबे समय से इसके नतीजों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया था और अब फरवरी में नतीजे जारी किए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा का हजारों बच्चे इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में 16 हजार 826 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था।
बता दें कि इस परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया था और नतीजे आने पर सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने की कोशिश करेंगे, जिससे वेबसाइट ज्यादा लोड की वजह से धीरे भी चल सकती है। इसलिए आप आराम से अपने रिजल्ट देख सकते हैं। अगर आप भी वेबसाइट नहीं खोल पाएं तो कुछ समय बाद फिर कोशिश करें। पिछले साळ मुंबई यूनिवर्सिटी ने आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, लॉ, मैनेजमेंट आदि के लिए करीब 400 परीक्षाओं का आयोजन किया था और उनके नतीजे भी घोषित किए थे।
कैसे देखें अपना रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के सेमेस्टर 6 वाले लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें। वहीं आप नाम से भी परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं।

