मुंबई विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए आवेदन के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, यूजी और पीजी प्रोग्राम के लिए योग्य और पात्र उम्मीदवार अब 26 मई, 2025 को दोपहर 1 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।
कब आएगी एडमिशन की मेरिट लिस्ट ?
मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई, समाप्त होने के अगले दिन 27 मई को जारी की जाएगी और लिस्ट जारी होने के अगले दो दिनों 28 और 30 मई के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शुल्क भुगतान करना होगा।
किस प्रोग्राम के लिए किया जा सकता है आवेदन ?
छात्र मुंबई यूनिवर्सिटी के 3-वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रमों, रिसर्च प्रोग्रामों के साथ 4-वर्षीय ऑनर्स तथा मल्टी एंट्री और एग्जिट ऑप्शन वाले 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड यूजी-पीजी प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यहां है मुंबई विश्वविद्यालय प्रवेश 2025 का संशोधित कार्यक्रम
प्रवेश फॉर्म की बिक्री (ऑनलाइन/ऑफलाइन): 8 मई से 26 मई, 2025 (दोपहर 1:00 बजे तक)
प्रवेश-पूर्व ऑनलाइन नामांकन: 8 मई से 26 मई, 2025 (अपराह्न 1:00 बजे तक)
पूर्व-नामांकन के साथ फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की तिथि: 8 मई से 26 मई, 2025 (दोपहर 1:00 बजे तक)
पहली मेरिट सूची: 27 मई, 2025 (शाम 5:00 बजे)
दस्तावेज़ सत्यापन और शुल्क भुगतान (पहली सूची): 28 मई से 30 मई, 2025 (अपराह्न 3:00 बजे तक)
दूसरी मेरिट सूची: 31 मई, 2025 (शाम 7:00 बजे)
दस्तावेज़ सत्यापन और शुल्क भुगतान (दूसरी सूची): 2 जून से 4 जून, 2025 (अपराह्न 3:00 बजे तक)
तीसरी मेरिट सूची: 5 जून, 2025 (शाम 7:00 बजे)
दस्तावेज़ सत्यापन और शुल्क भुगतान (तीसरी सूची): 6 जून से 10 जून, 2025
कक्षाओं का प्रारंभ और अभिमुखीकरण: 13 जून, 2025
बी.एम.एस प्रवेश परीक्षा परिणाम अलग से होंगे जारी
मुंबई यूनिवर्सिटी ने कहा है कि, बी.एम.एस एडमिशन प्रोग्राम एआईसीटीई के तहत पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि महाराष्ट्र सरकार के सीईटी सेल द्वारा प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद अलग से घोषित की जाएगी।