Magadh University BA, BSc, BCom Degree Result 2016: बिहार की मगध यूनिवर्सिटी ने BA, BSc, BCom (General and Honours) Part 3 के नतीजे जारी कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने अपने बीए, बीकॉम और बीएससी प्रोग्राम के लिए मार्च-अप्रैल महीने में एग्जाम करवाए थे। यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.magadhuniversity.ac.in पर रिजल्ट जारी किए गए हैं।
ऐसे चेक करें नतीजे-
-सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.magadhuniversity.ac.in पर लॉगिन करें।
-वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
-वहां पर दिए गए लिंक ‘B.A/B.Sc/B.Com Part 3 Results’ पर क्लिक करें।
-पेज पर मांगी गई जानकारी डालें
-आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
-अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।
Magadh University: मगध यूनिवर्सिटी की स्थापना 10 मार्च 1962 को हुई थी। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया बिहार के सबसे पुराने और सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है। इसका कैम्पस 460 एकड़ में फैला हुआ है। तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपली राधाकृष्णन ने इसका उद्घाटन किया था। मशहूर इतिहासकार डॉ. केके दत्ता इसके फाउंडर वाइस चांसलर थे। यह मानविकी, साइंस, कॉमर्स, मैनेजमेंट और 29 विषयों में वोकेशनल प्रोग्राम भी संचालित करती है। इससे 105 कॉलेजों ने मान्यता प्राप्त कर रखी है।विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में राज्य के सात जिलों में लगभग 5 लाख छात्रों अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएच.डी. में पढ़ाई कर रहे हैं।

