महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE) ने आज (27 जनवरी) को दिसंबर में आयोजित हुई विंटर डिप्लोमा परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले MSBTE के छात्र आधिकारिक वेबसाइट msbte.ac.in पर जाकर यहां बताई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

MSBTE Result Winter 2024: कब और किसलिए आयोजित की गई थी परीक्षा ?

एमएसबीटीई  विंटर डिप्लोमा परीक्षा 2024 का आयोजन दिसंबर में दो शिफ्ट में किया गया था, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह और दूसरी शिफ्ट शाम की थी। इस MSBTE दिसंबर परीक्षा विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आयोजित की गई थी – डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर असिस्टेंटशिप, डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आदि।

MSBTE Result Winter 2024: कैसे डाउनलोड करें विंटर डिप्लोमा रिजल्ट 2024

Direct Link to Check MSBTE Result Winter 2024

स्टेप 1: MSBTE की आधिकारिक वेबसाइट msbte.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘विंटर 2024 डिप्लोमा परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: सामने खुली विंडो में अपना नामांकन, सीट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करें।
 
स्टेप 4: अब आपका महाराष्ट्र डिप्लोमा विंटर परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

चरण 5: अब अपने महाराष्ट्र डिप्लोमा विंटर परिणाम 2024 स्कोरकार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।