Maharashtra MSBSHSE SSC 10th Result 2018 Declared at http://www.mahresult.nic.in, http://www.maharashtraeducation.com, http://www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in: महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE Maharashtra Board Class 10th Result 2018) 10वीं का रिजल्ट (maharashtra ssc result 2018) जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार पासिंग परसेंटेज 89.41 फीसदी रहा है। बोर्ड ने अब रिजल्ट को वेबसाइट पर भी जारी कर दिया है। स्टूडेंटस् रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबासाइट पर देख सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट mahresult.nic.in पर देख सकेंगे। नतीजे दोपहर 1 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन MSBSHSE ने SSC Class 10 exam 2018 1 मार्च से लेकर 24 मार्च तक कराए थे। अगर ट्रेफिक ज्यादा होने की वजह से स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट नहीं चेक कर पा रहे हों तो वह SSC Results 2018, Maharashtra SSC Class 10 Results 2018 examresults.net/maharashtra, results.nic.in/index और results.maharashtraeducation.com, maharashtra.indiaresults पर भी चेक कर सकते हैं।
mahresult.nic.in, Maharashtra MSBSHSE SSC Result 2018 LIVE
Idea, Vodafone, Reliance, Tata, BSNL के यूजर अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर अपना सीट नंबर टाइप करें। अब इस सीट नंबर को 57766, 58888111 नंबर पर भेज दें। कुछ ही देर में रिजल्ट आपके सामने होगा। याद रखें कि यूजर को मैसेज का चार्ज देना होगा।
एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली है। लड़कियां 91.17 प्रतिशत और लड़के 87.27 फीसदी पास हुए हैं। पिछले साल, 16,50,494 नए उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था और पास प्रतिशत 88.74 प्रतिशत था। 57 विषयों में से जिनके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, 11 विषयों में 100 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। उत्तीर्ण उम्मीदवारों में से 4,03,137 कि डिस्टिंगशन थी। जिसमें से 63331 छात्रों के 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर थे।
- mahresult.nic.in पर जाएं
- SSC Examination Result March 2018 के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और माता का नाम डालें। View Result के लिंक पर क्लिक करें
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 में कोंकण जिले ने 96% अंक के साथ टॉप किया है। नागपुर में 85.97% बच्चे पास हुए हैं। महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 2018 घोषित हो चुका है। इस बार 89.41% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बीते वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में 88.74 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
महाराष्ट्र बोर्ड ने रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया है। बस कुछ ही देर में रिजल्ट ऑनलाइन जारी होने वाला है। इस साल 89.41 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
पेपर लीक और धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए बोर्ड ने इस साल सख्ती बरतते हुए 58 फ्लाइंग स्क्वॉड और 37 सेंट्रल स्क्वॉड बनाए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक के संकेत मिले थे। लगभग, वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा की शुरुआत के एक घंटे बाद, एमआईएल विषय के प्रश्न पत्र की तस्वीरें केंडराड़ा जिले के आसपास व्हाट्सएप पर प्रसारित हो गईं। हालांकि, बोर्ड के अधिकारियों ने पेपर लीक रिपोर्ट को खारिज कर दिया।
Idea, Vodafone, Reliance, Tata, BSNL के यूजर अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर अपना सीट नंबर टाइप करें। अब इस सीट नंबर को 57766, 58888111 नंबर पर भेज दें। कुछ ही देर में रिजल्ट आपके सामने होगा। याद रखें कि यूजर को मैसेज का चार्ज देना होगा।
894 में से 828 ब्लाइंड कैंडिडेट पास।
1,637 में से 1,401 डीफ कैंडिडेट पास।
170 में से 136 डंब कैंडिडेट पास।
2,445 में से 2,108 ऑर्थो कैंडिडेट पास।
143 में से 127 स्पेक्टिक्स कैंडिडेट पास।
1,474 में से 1,383 डायस्लेक्सिया कैंडिडेट पास।
44 में से 41 ओटिज्म स्टूडेंट पास।
197 में से 172 केरीब्रेल पैल्सी स्टूडेंट्स पास।
791 में से 584 मैंटली रिटायर्ड स्टूडेंट्स पास।
4000 से अधिक स्कूलों द्वारा 100 प्रतिशत पास प्रतिशत प्राप्त किया गया है। 33 स्कूलों को शून्य पास प्रतिशत मिला है। 0 पास प्रतिशत प्राप्त करने वाले स्कूल पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, अमरावती, नासिक और लातूर से हैं।
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई), पुणे ने कक्षा 10 या एसएससी परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र अपने result atmahresult.nic.in,maharashtraeducation.com और results.mkcl.org पर 1 बजे से देख सकते हैं। इस साल 17.51 लाख छात्र एसएससी परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे जो महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा 1 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित कराई गई थीं।
कोंकण जिला 96 प्रतिशत पासिंग परसेंटेज के साथ टॉप पर है। वहीं नागपुर जिले का रिजल्ट 85 फीसदी रहा है। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मार ली है। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91.17 फीसदी रहा है। मुंबई में 90.41 फीसदी और पुणे में 92.08 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है।