महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने बुधवार, 14 अगस्त 2024 को संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 राज्यसेवा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए। प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि पहले से ही घोषित थी। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mpsc.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के लिए कैंडिडेट्स को अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
25 अगस्त को होगी परीक्षा
बता दें कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) राज्य सेवा, महाराष्ट्र सिविल इंजीनियरिंग सेवा और महाराष्ट्र वन सेवा विभाग में 524 पदों के लिए संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। यह एग्जाम 25 अगस्त को होगा। यह एग्जाम ऑफलाइन मोड में होगा और इसमें दो पेपर होंगे।
दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
MPSC पेपर 1 परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर 2 परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की तारीख पर परीक्षा हॉल में MPSC राज्यसेवा हॉल टिकट 2024 ले जाना अनिवार्य है, अन्यथा उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कैसे डाउनलोड करें एडिमट कार्ड
MPSC Rajyaseva Prelims परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Important Notice सेक्शन में या फिर Latest Update सेक्शन में जाएं और एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक खोंजे।
उस लिंक पर क्लिक करने के बाद जो विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें।