हाल ही में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा राज्य परीक्षा प्रीलिम्स 2024 का सफल आयोजन किया। इस परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2025 तक आने की संभावना है, लेकिन उससे पहले यह परीक्षा जबरदस्त चर्चा का विषय बन गई है और इसकी वजह है परीक्षा में आए ‘अजीबोगरीब’ सवाल। जी हां, इस एग्जाम में कुछ ऐसे प्रश्न पूछे गए जिन्होंने न सिर्फ कैंडिडेट्स को बल्कि एक्सपर्ट को भी हैरान कर दिया। अब इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। लोग आयोग से सवाल कर रहे हैं।

महिलाओं से जुड़े सवाल पर बवाल

MPSC की इस परीक्षा में जिन सवालों को लेकर चर्चा हो रही है उसमें से एक महिलाओं से जुड़ा हुआ है। उस सवाल को लेकर तो सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया है। वह सवाल कुछ इस प्रकार था कि ‘महिलाओं की शिक्षा से प्रजनन क्षमता घटती है, इसका कारण है…’

इस सवाल के जवाब में उन्होंने 4 ऑप्शन भी दिए और वह विकल्प नीचे दिए गए हैं।

a. शिक्षा महिलाओं के लिए काम के अवसर पैदा करती है
b. पढ़ी-लिखी महिलाएं चाहती हैं कि उनके बच्चे भी शिक्षित हों।
c. शिक्षा और साक्षरता महिलाओं को गर्भनिरोधक के बारे में जानकार बनाती है।
d. महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

इस सवाल के जवाब के लिए ऑप्शन दिए गए थे

  1. a और b 2. सिर्फ c 3. b और d 4. c और d

छात्रों ने जताई आपत्ति

महिलाओं से जुड़े इस सवाल पर छात्रों ने आपत्ति जताई है। छात्रों का कहना है कि आयोग ने ऐसा concluding स्‍टेटमेंट दिया और फिर उसका कारण भी पूछा। ये कहना एक बात है कि एजुकेशन, पॉपल्यूशन कंट्रोल का उपाय है, लेकिन महिलाओं के एजुकेशन को फर्टिल‍िटी से जोड़ना एकदम अलग। यह बेहद दुखद है।

एक दूसरे सवाल पर भी उठा विवाद

MPSC Prelims परीक्षा में एक और सवाल ऐसा आया है जिस पर विवाद है और एक अलग बहस छिड़ गई है। ये सवाल है- आपके दोस्त शराब पीते हैं और आपको भी ऐसा करने के लिए प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। अगर आप उनके साथ नहीं जाना चाहते हैं, और खुद को शराब पीने की आदत से दूर रखना चाहते हैं, तो आप क्या करेंगे?

A) मैं अपने दोस्तों से कहूंगा कि मेरे पैरेंट्स ने मुझे शराब पीने से मना किया है।
B) मैं शराब पीने से इनकार कर दूंगा।
C) शराब पी लूंगा, सिर्फ इसलिए क्योंकि मेरे दोस्त पी रहे हैं।
D) मना कर दूंगा और झूठ बोल दूंगा कि मुझे लिवर की समस्या है।