मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम (Final Result) घोषित कर दिया है। इस परिणाम में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जिन्हें ग्रुप ए और ग्रुप बी के प्रशासनिक पदों पर चयनित किया गया है। आयोग ने बताया कि यह चयन सूची राज्य सरकार के आदेशों एवं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशों को शामिल करने के बाद जारी की गई है। चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की मेरिट, श्रेणीवार आरक्षण तथा विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखा गया है।

एमपीपीएससी के अनुसार, राज्य सेवा परीक्षा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित हुई थी। इसके बाद मुख्य परीक्षा 11 से 16 मार्च 2024 तक हुई और साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण जुलाई 2025 में संपन्न कराया गया। सभी चरणों की प्रक्रिया और न्यायालय के निर्देशों को शामिल करने के बाद 8 नवंबर 2025 को अंतिम परिणाम घोषित किया गया।

आयोग ने कहा कि परिणाम राज्य सेवा नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है। वहीं, सामान्य वर्ग के मेधावी उम्मीदवारों को शासन नीति के अनुसार अनारक्षित सीटों पर समायोजित किया गया है। उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर्स की लिस्ट