MPPSC Exam Result 2019: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम आखिरकार घोषित कर दिया है। इसका इंतजार कैंडिडेट्स पिछले 4 सालों से कर रहे थे। एमपीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट में 10 सफल उम्मीदवारों में 7 महिलाओं ने जगह बनाई है। एमपीपीएससी के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात घोषित परिणाम के मुताबिक प्रिया पाठक ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 में टॉप किया है। वे उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) के पद पर चयनित हुईं। हालांकि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभी सिर्फ 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट जारी किया है। वहीं 13 प्रतिशत कैंडिडेट्स के परिणाम होल्ड पर हैं।

पढ़ें टॉप 10 कैंडिडेट्स के नाम

उन्होंने आगे बताया कि डिप्टी कलेक्टर के पद पर जिन 10 उम्मीदवारों को चयन हुआ है उनमें शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रितिका पाटीदार और आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर शामिल हैं।

अधिकारी ने आगे बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए 571 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का मुकदमा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में लम्बित होने के कारण फिलहाल इनमें से 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी के 13 प्रतिशत पदों की लिस्ट इस मुकदमे में कोर्ट के अंतिम फैसले के बाद ही घोषित की जाएगी। यानी 13 प्रतिशत लोगों को अभी भी उनके रिजल्ट का इंतजार है।

कहां और कैसे देखें परिणाम

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा का परिणाम देखना चाहते हैं वे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

-ऐसे चेक करें MPPSC 2019 Exam का परिणाम

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं

-जहां रिजल्ट लिखा हो उस लिंक पर क्लिक करें

-आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी

-अपने पास एडमिड कार्ड रख लें

-इसके बाद अपना रोल नंबर और नाम देखें