मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन की ओर से आज 12वीं क्लास का रिजल्ट आज डिकलेयर्ड किया जाएगा। इस रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in देखा जा सकता है। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें और अपना अनुक्रमांक डालकर रिजल्ट को प्राप्त कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे हर पल बोर्ड की ऑफिशियल वनेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश बोर्ड की ओर से 12 वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम 1 मार्च को शुरू हुए थे और 5 अप्रैल और 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम 2 मार्च को शुरू हुए और 29 मार्च तक जारी रहे। 12वीं बोर्ड एग्जाम में करीब 66.90 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

इन सभी में से 12 वीं के स्टूडेंट्स की किस्मत का फैसला आज होने वाला है। बता दें कि लास्ट इयर का रिजल्ट काफी अच्छा था। उम्मीद है इस बार भी ज्यादा स्टूडेंट्स के रिजल्ट बेहतर आएंगे। मध्यप्रदेश बोर्ड का गठन 1965 में मध्य प्रदेश सेकेंड्री एजूकेशन एक्ट 1965 के तहत किया गया था।

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।