MP Board Class 5th 8th Exam 2025 Exam Pattern: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 (Academic session 2024-25)के लिए सूबे के सभी सरकारी स्कूल, मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल, अनुदान प्राप्त करने वाले स्कूल और डाईस कोड प्राप्त करने वाले मदरसों में कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा निर्धारित पाठ्य पुस्तकों एवं पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा आयोजित करने के लिए दिशा निर्देशों को जारी किया है।

MP Board Class 5th Board Exam 2025: क्या है मार्किंग स्कीम ?

राज्य शिक्षा केंद्र की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, परीक्षा परिणाम के लिये अतिरिक्त अंक (सरचार्ज नंबर) को निर्धारित किया गया है, जिनकी डिटेल आपको नीचे दी गई तालिका में मिलेगी।

MP Board Class 5th Board Exam 2025: निर्देशों में क्या कहा गया ?

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी स्कूलों में सभी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन राज्य शिक्षा द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के आधार पर निर्मित कराये गये प्रश्न-पत्रों और निर्धारित समय-सारणी अनुसार कराया जायेगा। शासकीय स्कूलों के लिये अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न-पत्र राज्य स्तर से निर्मित कराये जायेंगे। इसके अलावा अशासकीय स्कूल राज्य द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न-पत्रों का निर्माण स्वयं करेंगे।

वार्षिक परीक्षा के लिये सरकारी स्कूलों, मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों और और अनुदान प्राप्त करने वाले स्कूलों के साथ डाईस कोड प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा 5वीं और 8वीं के पंजीकृत छात्रों के लिये कक्षावार, विषयवार निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार निर्मित कराये गये प्रश्न-पत्रों को राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों को मध्यप्रदेश राज्य एजुकेशन पोर्टल की वेबसाइट https://www.educationportal.mp.gov.in/ पर भी अपलोड किया गया है।

MP Board Class 5th Board Exam 2025: एग्जाम पैटर्न क्या है ?

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में मार्किंग स्कीम के साथ साथ एग्जाम पैटर्न की जानकारी भी दी गई है, जिसकी डिटेल नीचे दी गई तालिका में पढ़ी जा सकती है।

कठिन प्रश्न 20 फीसदी