मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) आज शाम 4 बजे 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इन परिणामों का नोटिफिकेशन बोर्ड ने 23 अप्रैल को जारी किया था, जिसमें नतीजों को जारी करने का समय और माध्यम की जानकारी दी गई है। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 को जारी करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है।
MP Board 10th Result Direct Link | MP Board 12th Result Direct Link
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणामों की घोषणा करने के लिए शाम 4 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों के साथ जिलेवार परिणाम, टॉपर्स के नाम, टॉपर्स की रैंक, लड़के-लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत और पुरस्कारों की घोषणा भी की जाएगी। नतीजों का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव होने के बाद छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रोल कोड और रोल नंबर आदि दर्ज करके अपना परिणाम देख सकेंगे।
MPBSE 10th 12th Result Marksheet Download Link | MPBSE 12th Result UPDATE
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में इस बार कक्षा 10वीं का पासिंग प्रतिशत काफी गिरा है। रेग्युलर उम्मीदवारों का पासिंग प्रतिशत 58.10 फीसदी और प्राइवेट स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत 13.26% रहा। इस वर्ष 64.49 प्रतिशत नियमित उम्मीदवारों और 22.46 प्रतिशत निजी छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में इन पांच जिलों ने टॉप किया।
नरसिंहपुर: 80.51 प्रतिशत
अलीराजपुर: 71.23 प्रतिशत
बालाघाट: 71.04 प्रतिशत
मंडला: 70.75 प्रतिशत
अनुपपुर: 70.29 प्रतिशत
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया था। राज्य के 5 जिलों में 12वीं के परिणाम बहुत बेहतर रहे। ये हैं वह पांच जिले
नरसिंहपुर: 81.53 प्रतिशत
नीमच: 77 प्रतिशत
इंदौर: 76.27 प्रतिशत
अनुपपुर: 75.98 प्रतिशत
उज्जैन: 73.19 प्रतिशत।
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया था। इस साल 12वीं का पासिंग प्रतिशत 64.49 फीसदी रहा। इसमें 22.46 फीसदी छात्र रेग्युलर पास हुए। शाजापुर के जयंत यादव आर्ट्स टॉपर बने। उन्हें 500 में से 487 मार्क्स हासिल हुए।
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजों की मार्कशीट कुछ ही दिनों से संबंधित स्कूल से मिल जाएगी लेकिन उससे पहले मार्कशीट की डिजिटल कॉपी एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद जिन छात्रों के नंबर उनकी कैलकुलेशन से कम आए हैं, वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र 1 या सभी विषय के लिए आवदेन कर सकते हैं जिसके लिए उसे निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा।
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 को जारी किया जा चुका है और इन नतीजों का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mpresults.nic.in 2024 और mpbse.nic.in 2024 एक्टिव कर दिया गया है। छात्र अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके अपना परिणाम देख सकते हैं।
अंक ग्रेड
90-100 तक अंक - ए+
80-89 तक अंक - ए
70-79 तक अंक - बी+
60-69 तक अंक - बी
50-59 तक अंक - सी+
40-49 तक अंक - सी
30-39 तक अंक - डी+
20-29 तक अंक - डी
20 से कम अंक - ई
10वीं में 500 में से 495 अंक पाकर अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है। इस बार एमपी बोर्ड 10वीं में पासिंग प्रतिशत 58.10% औऱ 12वीं में पासिंग प्रतिशत 64.59 प्रतिशत रहा है। बता दें कि इस बार एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 लिस्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है। टॉप 10 में नौ लड़कियां हैं।
इस साल 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 9 जून से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों की संख्या 1,00,377 है।
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया था। इस साल 12वीं का पासिंग प्रतिशत 64.49 फीसदी रहा। इसमें 22.46 फीसदी छात्र रेग्युलर पास हुए। शाजापुर के जयंत यादव आर्ट्स टॉपर बने। उन्हें 500 में से 487 मार्क्स हासिल हुए।
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में कक्षा 10वीं के 358640 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। इस साल 10वीं का पासिंग प्रतिशत भी 58.10 प्रतिशत था जो कि पिछले साल के मुकाबले काफी कम था। इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले 115839 छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठेंगे।
एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में भले ही नीचे गिरा हो, लेकिन लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। एमपी बोर्ड कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा में 412620 लड़के उपस्थित हुए, जिनमें से 224132 या 54.35 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। वहीं, 408871 लड़कियों ने परीक्षा दी और 252943 यानी 61.88 फीसदी ने इसे पास किया है।
एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में इन पांच जिलों ने टॉप किया।
नरसिंहपुर: 80.51 प्रतिशत
अलीराजपुर: 71.23 प्रतिशत
बालाघाट: 71.04 प्रतिशत
मंडला: 70.75 प्रतिशत
अनुपपुर: 70.29 प्रतिशत
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया था। राज्य के 5 जिलों में 12वीं के परिणाम बहुत बेहतर रहे। ये हैं वह पांच जिले
नरसिंहपुर: 81.53 प्रतिशत
नीमच: 77 प्रतिशत
इंदौर: 76.27 प्रतिशत
अनुपपुर: 75.98 प्रतिशत
उज्जैन: 73.19 प्रतिशत।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया था। कम से कम 33 फीसदी मार्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट्स पास हो गए हैं, लेकिन जिनके इससे भी कम मार्क्स हैं वह सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें छात्रों को अपना रिजल्ट सुधारने का मौका मिलेगा।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद आप जान लीजिए मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट की डिटेल
रैंक 1 टॉपर- अनुष्का अग्रवाल (495 अंक)
रैंक 2 टॉपर- रेखा उबारी, इशिता तोमर, स्नेहा पटेल (संयुक्त 493 अंक)
रैंक 3 टॉपर- सौरभ सिंह (492 अंक)
रैंक 4 टॉपर- सौम्या सिंह (491अंक)
रैंक 4 टॉपर- जोयल रघुवंशी (491 अंक)
रैंक 4 टॉपर- अंकिता उरमलिया (491 अंक)
रैंक 4 टॉपर- खुशबू कुमारी (491 अंक)
रैंक 5 टॉपर- प्रगति असाटी (490 अंक)
रैंक 5 टॉपर- श्रुति तोमर (490 अंक)
रैंक 5 टॉपर- गुनगुन शाक्य (490 अंक)
रैंक 5 टॉपर- निकिता चौरसिया (490 अंक)
रैंक 5 टॉपर- नियति साहू (490 अंक)
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024 में इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने वाले प्राइवेट छात्रों की संख्या 1 लाख 14 हजार 997 है।
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं,12वीं के परिणामों में ओवरऑल पर्संटेज तो कम रहा है, जिसके चलते श्रेणीवार उतीर्ण प्रतिशत पर भी असर पड़ा है,जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
श्रेणी- उत्तीर्ण प्रतिशत
जनरल- 67.80%
एससी- 51.46%
एसटी- 52.52%
ओबीसी- 59.39%
एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना है उसके परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर डालें और लॉगइन करें।
कक्षा 10 या 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम देखें। रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर ले लें।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कई छात्रों की मार्कशीट में कुछ विषयों के सामने SUPTH लिखा है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर इसका क्या मतलब है। मार्कशीट पर किसी विषय के सामने लिखे SUPTH का मतलब है कि आपको उस विषय में सप्लीमेंट्री एग्जाम देना है। इसका मतलब है कि आपको अपना रिजल्ट सुधारने का एक और मौका दिया जाएगा।
इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 58.10 प्रतिशत है। साथ ही इस वर्ष कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले वर्ष के 55.28 प्रतिशत से बढ़कर इस वर्ष 64.48 प्रतिशत हो गया है।
एमपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। 10वीं और 12वीं के लगभग 16 लाख छात्र इसका इंतजार कर रहे थे।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) भोपाल ने कक्षा 10 की पूरक परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी।
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 लिस्ट में लड़कियों का दबदबा है। टॉप 10 में नौ लड़कियां हैं। टॉप 5 में चारों टॉपर लड़कियां हैं। पांचवां स्थान एक लड़के ने हासिल किया है। बाकी भी लड़कियां हैं।
एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गईं। पिछले साल, एमपी बोर्ड 10वीं का परिणाम 25 मई, 2023 को जारी किया गया था। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 72.72% दर्ज किया गया था।
छात्र अपने एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे निम्नलिखित वेबसाइटों पर देख सकेंगे:
mpbse.nic.in
mpresults.nic.in
education. Indianexpress.com
फर्स्ट डिवीजन: 297353
सेकंड डिवीजन: 124552
थर्ड डिवीजन: 5605
कुल छात्र पंजीकृत: 991168
उपस्थित: 972322
परिणाम रद्द: 586
परिणाम रोका गया: 237
परिणाम घोषित: 971499
पास: 497029