MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके करीब 15 लाख छात्रों अब नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, जिसे लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए जल्द ही 10वीं और 12वीं के परिणामों को जारी करने वाला है। एमपी बोर्ड परीक्षा परिणामों को घोषित करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर इन रिजल्ट को अपलोड कर देगा।
MPBSE MP 10th 12th Result 2024 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार बोर्ड पिछले पैटर्न पर चलते हुए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मैट्रिक और इंटर के नतीजों को जारी कर सकता है। अगर आप भी मध्य प्रदेश बोर्ड के छात्र हैं और 10वीं मैट्रिक या 12वीं इंटर की परीक्षा दे चुके हैं, तो यहां जान लीजिए परीक्षा परिणामों से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी।
स्टेप 1. छात्र को आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाना है।
स्टेप 2. होम पेज पर दिख रहे मध्य प्रदेश बोर्ड परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक क्लिक करना है।
स्टेप 4. सामने खुली विंडो में रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 5. डिटेल दर्ज करने के बाद परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
स्टेप 6. परिणाम को डाउनलोड करने के साथ उसका प्रिंट आउट भी निकाल कर रख लें।
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी करने के साथ ही तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स की घोषणा भी करेगा। इसके साथ ही तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स को शिक्षा मंत्रालय की तरफ से नकद पुरस्कार राशि के अलावा, लैपटॉप और स्कूटी भी बतौर पुरस्कार दिए जा सकते हैं।
छात्र का नाम
स्कूल के नाम
माता – पिता का नाम
विषय नाम
रोल नंबर
प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
सब्जेक्ट कोड
ग्रेड
कुल प्राप्त अंक
परिणाम की स्थिति
डिविजन
एमपी बोर्ड इसी महीने 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा है। नतीजों को ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा।
अगर आप भी एमपी बोर्ड के छात्र हैं और 10वीं या 12वीं की वार्षिक परीक्षा दे चुके हैं, तो यहां जान लीजिए परिणाम देखने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाना है।
स्टेप 2. होम पेज पर जाने के बाद वहां दिख रहे मध्य प्रदेश बोर्ड परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको 10वीं या 12वीं के परिणाम टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब सामने खुली विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर सबमिट करें।
स्टेप 5. जानकारी दर्ज करने के बाद आपका परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर रखें।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे ऑनलाइन मोड में जारी किए जाएंगे। परिणाम जारी होने के बाद इन्हें आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के जरिए अपने बोर्ड रिजल्ट को चेक कर सकेंगे।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की थीं। एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थीं।