MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024 Date Time, Kab Aayega: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का परिणाम किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के रिजल्ट का भी छात्रों को इंतजार है। एमपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख को लेकर किसी भी वक्त नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। हम यहां रिजल्ट को लेकर सारी जानकारी दे रहे हैं।
http://www.mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर देखें परिणाम
छात्रों को सलाह है कि वे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpbse.nic.in या mpresults.nic.in का नोटिफिकेशन चेक करते हैं। इसके अलावा वे अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे 10वीं या 12वीं के नंबर बढ़ाने या पास कराने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से सावधान रहें। इस बार करीब 16 लाख छात्रों ने एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। सभी को अपने रिजल्ट का इंतजार है।
माना जा रहा है कि एमपी बोर्ड के नतीजे 25 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। हालांकि परिणाम जारी करने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। हो सकता है कि इसके पहले भी परिणाम आ जाएं। हालांकि परिणाम जारी होने से एक दिन पहले ही तारीख और समय को लेकर बोर्ड के अधिकारी नोटिफिकेश आ जाएगा। अभी तक बोर्ड के अधिकारियों ने तारीख को लेकर पुष्टि नहीं की है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के कारण इस बार नतीजे लगभग एक महीने पहले जारी किए जाने की संभावना है। सबसे पहले बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के अंक जारी किए थे। इसके बाद यूपी बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए। अब एमपी बोर्ड के छात्र बेसब्री से बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के नजीते जारी करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट्स के रिजल्ट के लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्र अपने रोल नंबर के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे देखें एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का परिणाम
mpbse.nic.in या mpresults.nic.in या mpbse.mponline.gov.in पर जाएं।
एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 परिणाम 2024 पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें
अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी। इस मार्कशीट को डाउनलोड कर अपने पास रख लें। आगे इसकी जरूरत पड़ेगी।
कब होंगे कंपार्टमेंट एग्जाम
बोर्ड आधिकारी रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख की भी घोषणा करेंगे। इसके साथ ही पुनर्मूल्यांकन फॉर्म का लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
बता दें कि पिछले साल एमपी बोर्ड 12 वीं के परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे और उस समय पासिंग प्रतिशत 55.28% था। वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 8,20,014 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 815364 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए, जिनमें से 515955 (63.29%) पास हुए थे।