मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.vyapam.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन बीते अगस्त और सितंबर महीने में हुआ था। नतीजे 15 नवंबर को रात 9 बजे के करीब घोषित किए गए। बता दें प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने उप नीरिक्षक (कम्प्यूटर), प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) और आरक्षक संवर्ग के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन बीते 19 से 31 अगस्त, 2017 और 1 से 28 सितंबर, 2017 के बीच हुआ था।
बता दें कुल 14,088 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा हुई थी पुलिस मुख्यालय द्वारा सीधी भर्ती के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन हुआ था। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा में होमगार्ड अभ्यार्थियों सहित कुल 70,532 उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पास हुए हैं। गौरतलब है 14,088 रिक्त पदों के लिए बड़े पैमाने पर लोगों ने आवेदन किए थे। भर्ती के लिए कुल 978426 आवेदन हुए थे। इनमें से सिर्फ 812422 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी। बहरहाल अब आपको बताते हैं कैसे आप अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें नतीजे
Step 1: वेबसाइट http://www.vyapam.nic.in पर जाएं
Step 2: रिजल्ट सेक्शन में जाएं और “Police Constable Recruitment Test- 2017” के लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरेंॉ
Step 4: सर्च बटन पर क्लिक करें
Step 5: रिजल्ट खुल जाएगा, डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें