मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 से मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) और सूबेदार (Subedar) पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि

उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन पत्र में सुधार (Correction Window) 27 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य (General/Unreserved) वर्ग के उम्मीदवारों को ₹200 का शुल्क देना होगा।

अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को ₹100 शुल्क देना होगा।

परीक्षा तिथि

भर्ती परीक्षा 9 जनवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिनका समय इस प्रकार है।

पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक

दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक

रिक्तियों का विवरण

कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनका विवरण इस प्रकार है।

सूबेदार: 28 पद

सब इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी, विशेष सशस्त्र बल): 95 पद

सब इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी, अन्य सशस्त्र बल): 377 पद

वेतनमान

सभी पदों के लिए वेतनमान लेवल-9 (₹36,200 – ₹1,14,800) निर्धारित किया गया है।

महत्वपूर्ण लिंक

उम्मीदवार अधिक जानकारी और विस्तृत अधिसूचना के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।

Direct Link to Apply for MP Police SI Recruitment 2025