मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी हाई स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जो भी ये टेस्ट देना चाहता है, वो esb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकता है। लंबे समय से उम्मीदवारों को इस परीक्षा का इंतजार था, अब उसका औपचारिक ऐलान कर दिया गया है।
कब होगी परीक्षा, तारीख क्या आई?
बताया जा रहा है कि एप्लिकेशन दायर करने की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होने जा रही है, वहीं एक जून आखिरी तारीख रहने वाली है। टेस्ट की बात करें तो ये 2 अगस्त को शुरू किया जाएगा। उम्मीदवार ज्यादा रह सकते हैं, ऐसे में दो शिफ्टों में इस टेस्ट को करवाया जाएगा। टेस्ट के लिए पहली शिफ्ट की टाइमिंग सुबह 9.30 बजे 11.30 बजे तक रखी गई है, वहीं दूसरी शिफ्ट का टेस्ट दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलने वाला है।
फीस क्या रहने वाली है?
बता दें कि इस समय कुल 8720 वैकेंसी खाली चल रही हैं, यानी इतने पद भरे जाने हैं। यहां ये जानना जरूरी है कि जो भी इस टेस्ट में बैठना चाहता है, उसे एप्लिकेशन फी जमा करनी होगी. जनरल केटेगरी के लिए रेट 500 रुपये रखा गया है, वहीं आरक्षित कैटेगरी वालों के लिए 250 रुपये की फीस रहने वाली है।
वैसे कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने भी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया था। उस परीक्षा में 1.5 लाख कैंडिडेट्स बैठे थे।