मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE) ने मंगलवार (6 अगस्त) को 10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 91,155 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 85,828 का रिजल्ट घोषित किया गया है। शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 56,333 छात्र पास हो गए हैं। इनका रिजल्ट 65.83 प्रतिशत रहा। वहीं, 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 1,36,079 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें 1,19,950 का रिजल्ट घोषित हुआ। 10वीं का रिजल्ट 66.54% रहा है। स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की वेबसाइट http://www.mpseb.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

मई में जारी हुआ था एनुअल रिजल्ट: गौरतलब है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मई 2019 में 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। 12वीं में 72.37 प्रतिशत स्टूडेंट् और 10वीं में 61.32 फीसदी बच्चे पास हुए थे। 10वीं के रिजल्ट में 63.69% लड़कियों ने बाजी मारी थी, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 59.15% था। वहीं, 12वीं में 76.31 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं और लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 68.94 प्रतिशत रहा था।

National Hindi News, 06 August 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Bihar News Today, 06 August 2019 Live Updates:बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

एडमिशन के लिए यहां मिलेगी जानकारी: शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक, स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए epravesh.mponline.gov.in और https://dte.mponline.gov.in से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पास होने वाले छात्रों को सीएलसी से कॉलेज में एडमिशन का अवसर आसानी से मिल जाएगा, क्योंकि उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग की कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) में शामिल होकर छात्र बीए, बीएसएसी, बीकॉम, बीई, बी.फार्मेसी, डी.फार्मेसी सहित अन्य कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।