मध्य प्रदेश बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट आ चुका है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। साल 2018-2019 की इस बार हुई एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 18 लाख 66 हजार 639 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 1132319 स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे। एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 01 मार्च से 20 मार्च 2019 के बीच आयोजित की गई थी।

स्टूडेंट्स के पास अपना रिजल्ट चेक करने के कई ऑप्शन मौजूद होंगे। स्टूडेंट्स के पास अगर इंटरनेट नहीं है तो कोई बात नहीं वह SMS से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इसके अलावा स्टूडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। यहां क्लिक करके ऐप में आप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

RBSE Rajasthan Board 12th Result 2019: Check Here

MP Board Class 10th, 12th Result 2019: Check Here

Live Blog

MP Board 10th Result 2019 @mpresults.nic.in, mpbse.nic.in LIVE Updates:

18:21 (IST)15 May 2019
पहली बार हुआ है ऐसा

इस बार 10वीं में केवल टॉप 10 रैंक तक के बीच कुल 144 बच्चे हैं। असल में बहुत से छात्र-छात्राओं ने शीर्ष स्‍थानों पर एक समान अंक ही प्राप्त किए हैं।

17:34 (IST)15 May 2019
SMS के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट, ये है तरीका

मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल से MPBSE12 लिख कर (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें। रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

16:51 (IST)15 May 2019
12वीं कक्षा का रिजल्ट 72.37 फीसदी रहा, पिछले परिणाम भी जानें

एमपी बोर्ड 12वीं और 10वीं एग्जाम के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इस वर्ष 12वीं कक्षा का रिजल्ट 72.37 फीसदी रहा। बता दें कि पिछले साल 12वीं का पासिंग परसेंटेज 68% था। यानी इस वर्ष 12वीं कक्षा के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है।

16:00 (IST)15 May 2019
10वीं में इतने फीसदी छात्र पास हुए

10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 72.37 फीसदी और 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा है।

15:21 (IST)15 May 2019
12वीं में 76.31 फीसदी लड़कियां पास

12वीं और 10वीं एग्जाम के रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले काफी अच्छा रहा है। इस साल 12वीं में 76.31 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं और 68.94 फीसदी लड़के।

14:26 (IST)15 May 2019
यूं चेक करें रिजल्ट

- स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर दिए गए HSC (Class 10th) Examination 2019 या HSSC (Class 12th) Examination 2019 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।

13:56 (IST)15 May 2019
कॉमर्स में विवेक गुप्ता ने मारी बाजी

12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 486 अंकों के साथ भोपाल के विवेक गुप्ता ने टॉप किया है।

13:25 (IST)15 May 2019
फर्स्ट डिविजन कितने हुए? यहां जानिए

10वीं में 335738 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिविजन आई। 192083 स्टूडेंट्स की सेकेंड डिविजन आई। 2451 की थर्ड डिविजन आई।

12:53 (IST)15 May 2019
मुख्य सचिव ने किया रिजल्ट का ऐलान

परिणाम की घोषणा सुबह 11 बजे के बाद मॉडल स्कूल टीटी नगर ऑडिटोरियम में मुख्य सचिव एसआर मोहंती द्वारा प्रेस कॉन्फेंस में की गई। विद्यार्थी अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpbse.nic. in और http://www.mpresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।

12:22 (IST)15 May 2019
यह हैं 10वीं के टॉपर

10वीं में सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने टॉप किया। दोनों के 500 में से 499 मार्क्स।

12:01 (IST)15 May 2019
10वीं का रिजल्ट SMS से देखें

मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट SMS से भी चेक किया जा सकता है। छात्र अपने मोबाइल से MPBSE10 लिखकर (स्पेस दें) ROLLNUMBER डालें और 56263 पर भेज दें।

11:20 (IST)15 May 2019
MP Board 10th Result 2019 @mpresults.nic.in, mpbse.nic.in LIVE Updates: मोबाइल ऐप ऐसे करें चेक

10वीं का रिजल्ट मोबाइल ऐप पर भी चेक किया जा सकता है. गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल ऐप डाउनलोड कर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.

10:54 (IST)15 May 2019
MP Board 10th Result 2019 @mpresults.nic.in, mpbse.nic.in LIVE Updates: SMS से ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्‍त रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से भी उपलब्‍ध हो सकेगा। SMS के माध्‍यम से अपना रिजल्‍ट देखने के लिए छात्र MPBSE10 <space> रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजें और रिजल्‍ट मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

10:42 (IST)15 May 2019
MP Board 10th Result 2019 @mpresults.nic.in, mpbse.nic.in LIVE Updates: पिछले साल ये थे टॉपर

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MPBSE) हर वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। पिछले साल दसवीं में अनामिका साध और हर्षवर्धन परमार ने टॉप किया था। वहीं, 12वीं साइंस में ललित पचौरी, कॉमर्स स्ट्रीम में आयुषी, आर्ट्स स्ट्रीम में शिवानी पवार ने टॉप किया था।

10:13 (IST)15 May 2019
MP Board 10th Result 2019 @mpresults.nic.in, mpbse.nic.in LIVE Updates: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mpbse.nic.in, http://www.Indiaresults.com पर जाएं। इसके बाद यहां रिजल्ट पर क्लिक करें। इसके बाद छात्रों को अपना रोल नंबर, एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि लिखनी होगी। इसके बाद छात्रों का रिजल्ट उनके सामने खुल जाएगा।

09:53 (IST)15 May 2019
MP Board 10th Result 2019 @mpresults.nic.in, mpbse.nic.in LIVE Updates: SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट

छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्‍ट प्राप्त कर सकेंगे। मध्‍यप्रदेश बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र MPBSE10 <space> रोलनंबर लिखकर 56263 पर SMS कर दें। रिजल्‍ट छात्रों को मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

09:44 (IST)15 May 2019
MP Board 10th Result 2019 @mpresults.nic.in, mpbse.nic.in LIVE Updates: ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश होने पर यूं देखें अपना रिजल्ट

स्टेप 1: स्टूडेंट्स indiaresults.com पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए स्टेट में Madhya Pradesh सेलेक्ट करें।
स्टेप 3: अब 10वीं वाले HSC और 12वीं वाले HSSC रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें।
स्टेप 5: आपका रिजल्ट अब आप चेक कर सकते हैं।