Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 14 मई को जारी करेगा। MPBSE ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। विद्यार्थी अपने नतीजे ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। 10वीं-12वीं के नतीजे सुबह 10.30 बजे जारी किए जाएंगे। नतीजे आप mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा आप थर्ड पार्टी वेब पोर्टल्स जैसे indiaresults.com और examresults.net पर भी अपने नतीजे चेक कर पाएंगे। नतीजों की घोषणा मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 19 लाख विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की MP Board परीक्षाओं में शामिल हुए थे। चलिए जानते हैं रिजल्ट चेकिंग प्रॉसेस के बारे में।

ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर विजिट करें। अपना रोल नंबर डालें। रोल नंबर सब्मिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। इसके अलावा नतीजे आप एसएमएस से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए 10वीं के छात्र- MPBSE10<space>ROLLNUMBER- लिखकर अपने मोबाइल से 56263 पर एसएमएस करें। वहीं 12वीं के छात्र- MP12<space>ROLLNUMBER- लिखकर 56263 पर एसएमएस करें। नतीजे आपके मोबाइल फोन पर होंगे।

MP Board 10th High School Result 2018 at www.mpresults.nic.in, www.mpbse.nic.in LIVE

MP Board की परीक्षाओं में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए थे। ऐसे में वेबसाइट डाउन होने की आशंका है। इस स्थिति में आप थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें 10वीं की परीक्षाएं 5 से 31 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थी। http://www.examresults.net के मुताबिक 2017 की 10वीं MP Board परीक्षा में 49.86% और 12वीं की परीक्षा में 67.87% परीक्षार्थी पास हुए थे।